राहुल गांधी का खुलासा, अरूण जेटली ने दी मुझे धमकी, कृषि कानून का विरोध नहीं करने को कहा

राहुल गांधी ने कहा, जब कृषि कानून लाने की बात हो रही थी तब बीजेपी नेता और पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कृषि कानून के मेरे विरोध के चलते मुझे धमकाने के आए थे.;

Update: 2025-08-02 07:41 GMT

लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बड़ा खुलासा किया है. राहुल गांधी ने कहा, जब कृषि कानून लाने की बात हो रही थी तब बीजेपी नेता और पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कृषि कानून के मेरे विरोध के चलते मुझे धमकाने के आए थे. मैंने अरुण जेटली जी से कहा कि आपको पता है आप किससे बात कर रहे हैं.

राहुल बोले, अरूण जेटली ने दी मुझे धमकी 

राजधानी दिल्ली के विज्ञान भवन में कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित एनुअल लीगल कॉन्क्लेव को संबोधित करने राहुल गांधी पहुंचे थे. अपने संबोधन के दौरान राहुल ने बड़ा खुलासा किया. उन्होंने कहा, "मुझे याद है जब मैं कृषि कानून के खिलाफ लड़ रहे था. वो इस दुनिया में अब नहीं हैं. मुझे ये कहना चाहिए या नहीं लेकिन मैं कहूंगा. मेरे पास अरूण जेटली जी को मेरे पास भेजा गया. और उन्होंने मुझसे कहा, अगर आप इसी रास्ते पर चलते रहेंगे और सरकार का विरोध करेंगे और हमारे कृषि कानून का विरोध करेंगे तो हमें आपके खिलाफ कार्रवाई करनी पड़ेगी. मैं उनकी तरफ देखा और उनसे कहा, आपको पता नहीं आप किससे बात कर रहे हैं. आपको ये अंदाजा नहीं है कि आप किससे ये बोल रहे हैं." 

राहुल ने कहा, हम कांग्रेस वाले डरपोक नहीं हैं

राहुल ने कहा, मैं 30 केस झेल रहा हूँ. जो भी इस सरकार से टकराता है—उसे केस झेलना ही पड़ता है.राहुल ने कहा, हम कांग्रेस वाले हैं—हम डरपोक नहीं हैं. हमें न तो अंग्रेज झुका पाए, न ही कोई महाशक्ति तो आप कौन होते हो?

प्रियंका ने कहा, मैं आग से खेल रहा हूं

राहुल ने कहा, कल मेरी बहन प्रियंका ने कहा, "राहुल, तुम आग से खेल रहे हो." मैंने कहा, "हां, प्रियंका, खेल रहा हूं और करता रहूंगा. मुझे डर नहीं है." मेरे परिवार ने सिखाया है—कायर से डरना सबसे बड़ी कायरता होती है. और आज हम कायरों से ही लड़ रहे हैं. आरएसएस पर हमला बोलते हुए राहुल ने कहा, गांधी जी, नेहरू जी, पटेल जी—इनमें से हर किसी ने अपनी ज़िंदगी का बड़ा हिस्सा जेल में बिताया. क्योंकि उन्होंने ब्रिटिश का विरोध किया. एक आरएसएस नेता दिखाइए जिसने ऐसा किया हो. 

संविधान के आर्किटेक्चर नष्ट किया जा रहा

केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए राहुल ने कहा, बेहद सुनियोजित तरीके से संविधान के आर्किटेक्चर नष्ट किया जा रहा है जिसमें कुछ सामने है, कुछ छिपा हुआ है. उन्होंने कहा, यह हमला केवल संविधान पर नहीं बल्कि हमारी पहचान पर हमला है. हमारी परंपरा, संस्कृति, धर्म सब पर हमला है.

Tags:    

Similar News