राजद्रोह कर रहा आयोग रिटायर्ड भी नहीं बख्शे जाएंगे, राहुल गांधी का तीखा हमला
राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर वोट चोरी का आरोप लगाते हुए कहा कि यह बीजेपी के लिए किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सबूत पुख्ता हैं और कोई नहीं बचेगा।;
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को चुनाव आयोग पर बेहद गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि देशभर में वोटों की चोरी हो रही है और इसमें खुद चुनाव आयोग की मिलीभगत है। उन्होंने इस पूरी प्रक्रिया को ओपन एंड शट केस करार दिया। मैं हल्के में नहीं कह रहा, हमारे पास पुख्ता सबूत हैं
राहुल गांधी ने कहा कि मैं ये बात बहुत गंभीरता से कह रहा हूं। यह कोई हल्का आरोप नहीं है। हमारे पास 100 फीसदी प्रूफ हैं कि चुनाव आयोग वोट चोरी में शामिल है। और ये काम भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के लिए किया जा रहा है। उन्होंने दो टूक कहा अब पूरे देश को पता चल जाएगा कि इलेक्शन कमीशन बीजेपी की मदद से लोकतंत्र को कमजोर कर रहा है। ये पूरी तरह से ओपन एंड शट केस है। इस पर अब कोई सवाल नहीं उठाया जा सकता। जो भी इसमें शामिल है, उसे बख्शा नहीं जाएगा।
राहुल गांधी यहीं नहीं रुके। उन्होंने चुनाव आयोग में कार्यरत अधिकारियों को सीधे चेतावनी देते हुए कहा कि चुनाव आयोग में ऊपर से लेकर नीचे तक जो भी लोग इसमें शामिल हैं हम किसी को नहीं छोड़ेंगे। ये भारत के खिलाफ काम है, ये राजद्रोह है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर आप रिटायर्ड भी हो चुके हैं, तब भी हम आपको खोज निकालेंगे। क्योंकि आप भारत के लोकतंत्र को नुकसान पहुंचा रहे हैं।
राजनीतिक गलियारों में हलचल
राहुल गांधी के इस तीखे हमले के बाद राजनीतिक हलकों में जबर्दस्त हलचल मच गई है। चुनाव आयोग की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन इस बयान ने देश की लोकतांत्रिक संस्थाओं की निष्पक्षता पर बड़ा सवाल जरूर खड़ा कर दिया है।इस बयान से स्पष्ट है कि कांग्रेस आगामी राजनीतिक संघर्ष में चुनाव आयोग की भूमिका को केंद्र में रखकर बीजेपी पर हमले तेज करने जा रही है।