‘डंपर स्टेट’ बनाम मर्सिडीज: राजनाथ का असीम मुनीर को करारा जवाब! बयान महज ट्रोल नहीं, कबूलनामा है

Asim Munir Dump Truck Statement: मुनीर के "डंप ट्रक" वाले बयान को सोशल मीडिया पर खूब मज़ाक उड़ाया गया. एक्स से लेकर फेसबुक तक यूज़र्स ने इसे पाकिस्तान की स्थिति का अनजाने में दिया गया सटीक विश्लेषण बताया.;

Update: 2025-08-22 16:11 GMT

Rajnath Singh Pakistan Reaction: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर के "मर्सिडीज और डंप ट्रक" वाले बयान पर तीखा तंज कसते हुए कहा कि यह सिर्फ एक मजाक का विषय नहीं, बल्कि एक खुला कबूलनामा है. राजनाथ सिंह ने यह टिप्पणी इकोनॉमिक टाइम्स वर्ल्ड लीडर्स फोरम 2025 में अपने संबोधन के दौरान की. उन्होंने कहा कि मुनीर के इस बयान से साफ है कि पूरी दुनिया अब मान चुकी है कि भारत की अर्थव्यवस्था फरारी जैसी रफ्तार से दौड़ रही है, जबकि पाकिस्तान अब भी डंपर की हालत में है.

यह सिर्फ ट्रोलिंग नहीं, सच्चाई है

राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं ये नहीं कह रहा, ये खुद पाकिस्तान के सेना प्रमुख ने कहा कि पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था डंपर ट्रक जैसी है. अब अगर दोनों देशों को एक साथ आज़ादी मिली और एक ने मेहनत, सही नीतियों और दूरदर्शिता से फरारी जैसी अर्थव्यवस्था बनाई और दूसरा अभी भी डंपर में है तो यह उनकी अपनी असफलता है.

उन्होंने आगे कहा कि मैं असीम मुनीर के इस बयान को केवल ट्रोल मैटेरियल नहीं मानता, बल्कि यह एक गंभीर चेतावनी का संकेत है. अगर हम इसे हल्के में लें तो चिंता का विषय बन सकता है. लेकिन अगर हम सजग रहें तो भारत ऐसी किसी भी चेतावनी का मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है.

क्या था मुनीर का बयान?

पाकिस्तानी सेना प्रमुख असीम मुनीर ने हाल ही में एक बयान में कहा था कि भारत एक चमचमाती मर्सिडीज जैसा है और पाकिस्तान एक पत्थरों से लदा डंप ट्रक. सोचिए जब दोनों टकराएंगे तो क्या होगा. इस बयान पर पाकिस्तान के भीतर और सोशल मीडिया पर मुनीर की जमकर ट्रोलिंग हुई. लोगों ने इसे पाकिस्तान की आर्थिक और सैन्य कमजोरी का खुद का स्वीकार बताया.

पहले भी बयान से मचा था बवाल

असीम मुनीर ने इससे पहले भी एक भड़काऊ बयान में कहा था कि अगर भारत से पाकिस्तान को अस्तित्व का खतरा हुआ तो पाकिस्तान "आधी दुनिया को भी खत्म करने को तैयार है." भारत ने इस बयान को "न्युक्लियर ब्लैकमेलिंग" और "गंभीर गैर-जिम्मेदारी" करार देते हुए सख्त शब्दों में खारिज कर दिया था.

सोशल मीडिया पर मुनीर का मजाक

मुनीर के "डंप ट्रक" वाले बयान को सोशल मीडिया पर खूब मज़ाक उड़ाया गया. एक्स से लेकर फेसबुक तक यूज़र्स ने इसे पाकिस्तान की स्थिति का अनजाने में दिया गया सटीक विश्लेषण बताया.

Tags:    

Similar News