इंडसइंड बैंक को लेकर RBI का बड़ा बयान, ग्राहकों के लिए अच्छी खबर

रिजर्व बैंक ने IndusInd Bank को लेकर जताई जा रही आशंकाओं को आज दूर कर दिया। रिजर्व बैंक ने बयान जारी कर आश्वस्त किया है कि इंडसइंड बैंक के पास पर्याप्त पैसा है।;

Update: 2025-03-15 10:56 GMT

इंडसइंड बैंक को लेकर पिछले कुछ दिनों को लेकर जो कुहासे की सी स्थिति दिख रही थी,  वो अब छंटती नजर आ रही है। उस सस्पेंस को दूर करने के लिए रिजर्व बैंक का शनिवार को जारी बयान बहुत महत्वपूर्ण है।

रिजर्व बैंक ने कहा है कि इंडसइंड बैंक के पास पर्याप्त मात्रा में पूंजी है, इसलिए इसके जमाकर्ताओं को चिंता करने की जरूरत नहीं है।

भारतीय रिजर्व बैंक का ये बयान शनिवार को जारी हुआ है। वो भी ऐसे समय में जबकि इंडसइंड बैंक को लेकर कई तरह की आशंकायें जताई जा रही थीं।

लेकिन RBI का कहना है कि इंडसइंड बैंक वित्तीय रूप से स्थिर है। इसका मतलब ये हुआ कि इसके ग्राहकों को घबराने की जरूरत नहीं है।

बेफिक्र रहें जमाकर्ता 

RBI के बयान में बताया गया है कि इंडसइंड बैंक के वित्तीय नतीजों की ऑडिटर द्वारा समीक्षा की गई, जिसमें पता चला है कि 31 दिसंबर 2024 को खत्म हुई तिमाही में बैंक के पास पर्याप्त पूंजी है और इसका पूंजी पर्याप्तता अनुपात (Capital Adequacy Ratio ) 16.46 फीसदी है, वहीं प्रावधान कवरेज अनुपात (Provision Coverage Ratio ) 70.20 प्रतिशत है।

रिजर्व बैंक के बयान के मुताबिक, इंडसइंड बैंक का 9 मार्च 2025 तक लिक्विडिटी कवरेज अनुपात (LCR) 113 फीसदी है, जबकि विनियामक नियमों के तहत ये 100 प्रतिशत होना चाहिए।

इंडसइंड को RBI के निर्देश

रिजर्व बैंक ने इंडसइंड बैंक के बोर्ड को भी सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। रबी ने इंडसइंड बैंक के बोर्ड से कहा कि वे चालू तिमाही के दौरान बैंक द्वारा घोषित 2,100 करोड़ रुपये के भारी-भरकम अकाउंटिंग एरर के खुलासे के बीच सुधार की कार्रवाई पूरी करे।

गौरतलब है कि इस हफ्ते की शुरुआत में, इंडसइंड बैंक ने अकाउंटिंग में गड़बड़ी का खुलासा किया था जिसके बाद बैंक के शेयरों में भी भारी गिरावट देखी गई।

Tags:    

Similar News