आज से 5 बड़े बदलाव : 19 किलो वाला सिलेंडर ₹16.50 तक महंगा: रिजर्वेशन में आधार जरूरी, UPI से पैसे मांगने की रिक्वेस्ट बंद
आज से जो बडे़ बदलाव अमल में आए हैं, उसके तहत आज से स्पीड पोस्ट सर्विस महंगी हो गई है। इंडिया पोस्ट ने अलग-अलग कैटेगरी के लिए नए चार्जेस लगाए हैं।
आज 1 अक्टूबर से 5 बड़े बदलाव हो रहे हैं। इसमें जनरल रिजर्वेशन टिकट की ऑनलाइन बुकिंग के लिए आधार वेरिफिकेशन जरूरी होने से लेकर NPS के नियमों में बदलाव शामिल है। इसके अलावा पेट्रोलियम कंपनियों ने 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम ₹16.50 रुपए तक बढ़ा दिए हैं। दिल्ली में इसकी कीमत बढ़कर ₹1595.50 हो गईं।
रिजर्वेशन में आधार नंबर
जनरल रिजर्वेशन के लिए आधार जरूरी जनरल रिजर्वेशन टिकट की ऑनलाइन बुकिंग के लिए आधार वेरिफिकेशन जरूरी होगा। हालांकि, ये केवल IRCTC की वेबसाइट या एप पर जनरल रिजर्वेशन खुलने के पहले 15 मिनट में टिकट बुक करने के लिए जरूरी होगा।
15 मिनट के बाद बिना आधार वेरिफिकेशन के भी टिकट बुक हो सकेंगे। ये नया बदलाव आम यात्रियों के फायदे के लिए लाया गया है। इससे टिकटों की कालाबजारी रुकेगी।
UPI में बदलाव
UPI से पैसे मांगने की रिक्वेस्ट नहीं भेज सकेंगे नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानी NPCI ने 1 अक्टूबर 2025 से UPI में पीयर-टु-पीयर (P2P) कलेक्ट रिक्वेस्ट को पूरी तरह बंद करने का निर्देश दिया है। इसका मतलब है कि अब कोई व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति से UPI के जरिए पैसे मांगने की रिक्वेस्ट नहीं भेज सकेगा। यह रोक सिर्फ P2P कलेक्ट रिक्वेस्ट पर है।
मर्चेंट्स (जैसे फ्लिपकार्ट, अमेजन, स्विगी, या IRCTC) अभी भी पेमेंट कलेक्ट करने के लिए रिक्वेस्ट का इस्तेमाल कर सकेंगे। कई लोग इस फीचर से UPI यूजर्स को ठग रहे थे। वे अनजान रिक्वेस्ट भेजकर लोगों को गलती से पैसे ट्रांसफर करने के लिए मजबूर करते थे। इसे रोकने के लिए NPCI ने यह फैसला लिया है।
कमर्शियल गैस सिलेंडर महंगा
आज से 19 किलो वाला कॉमर्शियल गैस सिलेंडर ₹16.50 तक महंगा हो गया है। दिल्ली में इसकी कीमत 15.50 रुपए बढ़कर ₹1595.50 हो गई है। पहले ये ₹1580 में मिल रहा था। वहीं कोलकाता में ये अब 16.50 रुपए महंगा होकर 1700.50 रुपए में मिलेगा।
शहर नए दाम पुराने दाम अंतर
दिल्ली ₹1595.50 ₹1580.00 ₹15.50
कोलकाता ₹1700.50 ₹1684.00 ₹16.50
मुंबई ₹1547.00 ₹1531.50 ₹15.50
चेन्नई ₹1754.50 ₹1738.00 ₹16.50
घरेलू सिलेंडर के दामों में बदलाव नहीं किया गया है।
स्पीड पोस्ट सर्विस महंगी
आज से स्पीड पोस्ट सर्विस महंगी हो गई है। इंडिया पोस्ट ने अलग-अलग कैटेगरी के लिए नए चार्जेस लगाए हैं। इसके साथ ही सिक्योरिटी और सुविधाओं में भी सुधार किया गया है।
सामान तभी डिलीवर होगा जब रिसीवर का OTP कन्फर्म हो जाएगा। OTP बेस्ड डिलीवरी के लिए प्रति सामान ₹5 एक्सट्रा+GST देना होगा। डिलीवरी का रियल-टाइम स्टेटस SMS से मिलेगा। स्टूडेंट्स को 10% डिस्काउंट और बल्क कस्टमर्स को 5% की छूट मिलेगी।
NPS में पूरी रकम शेयर बाजार में लगा सकेंगे
NPS के नॉन-गवर्नमेंट सब्सक्राइबर्स अब अपनी पूरी रकम शेयर बाजार में निवेश कर सकेंगे। अभी तक NPS में इक्विटी इन्वेस्टमेंट लिमिट 75% तय थी। इसका फायदा उन लोगों को होगा जो ज्यादा रिटर्न के लिए स्टॉक मार्केट में रिस्क लेने को तैयार हैं। इससे निवेशकों को रिटायरमेंट तक बड़ा फंड बनाने का मौका मिलेगा। पेट्रोल-डीजल के दामों में बदलाव नहीं
स्मॉल सेविंग स्कीम की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं
सरकार ने अक्टूबर-दिसंबर (Q3FY26) तिमाही के लिए स्मॉल सेविंग स्कीम्स जैसे- पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF), पोस्ट ऑफिस FD, सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) और नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) के ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। मंगलवार (30 सितंबर) को वित्त मंत्रालय ने नोटिफिकेशन जारी कर इस बात की जानकारी दी।