‘उन्होंने मेरा दर्द सुना और रो पड़े’, राहुल-सोनिया से मुलाकात के बाद बोली उन्नाव रेप पीड़िता

Unnao rape victim: पीड़िता राहुल गांधी की मां और कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पहुंची, जहां राहुल गांधी रहते हैं।

Update: 2025-12-24 16:07 GMT
Click the Play button to listen to article

Unnao rape case: उन्नाव रेप केस की पीड़िता ने बुधवार को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है, जब एक दिन पहले ही दिल्ली हाई कोर्ट ने इस मामले में दोषी ठहराए गए पूर्व भाजपा नेता कुलदीप सिंह सेंगर की उम्रकैद की सजा को अपील लंबित रहने तक निलंबित कर दिया है।

मुलाकात के बाद पीड़िता ने मीडिया से कहा कि वह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मिलना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि मैं सभी से मिलकर यह बताना चाहती हूं कि मेरे साथ कितना अन्याय हुआ है। हमारी राष्ट्रपति एक महिला हैं, इसलिए मैं उनसे भी मिलना चाहती हूं।

पीड़िता राहुल गांधी की मां और कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पहुंची, जहां राहुल गांधी रहते हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि हम सिर्फ राहुल गांधी से मिलकर अपनी पीड़ा बताना चाहते थे। मैं प्रधानमंत्री और अमित शाह से भी मिलना चाहती हूं।

पीड़िता ने बताया कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी दोनों की आंखों में उनकी बात सुनकर आंसू आ गए। उन्होंने कहा कि दोनों ने हमें भरोसा दिलाया कि हमें न्याय दिलाने में मदद करेंगे। राहुल गांधी ने हमें बहुत हिम्मत दी है। लेकिन इस फैसले ने देश की बेटियों को कमजोर किया है।

गौरतलब है कि पीड़िता जून 2017 में नाबालिग थी, जब कुलदीप सिंह सेंगर ने उसके साथ अपराध किया था। राहुल गांधी से मुलाकात से कुछ घंटे पहले ही कांग्रेस नेता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर दिल्ली के इंडिया गेट पर प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा बलों द्वारा पीड़िता के साथ की गई कथित बदसलूकी की कड़ी निंदा की थी। उल्लेखनीय है कि दिसंबर 2019 में कुलदीप सिंह सेंगर को दोषी ठहराया गया था। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई उत्तर प्रदेश से दिल्ली स्थानांतरित कर दी थी। अब दिल्ली हाई कोर्ट ने उनकी सजा को अपील की सुनवाई पूरी होने तक निलंबित कर दिया है।

Tags:    

Similar News