भारत-अमेरिका मिलकर बनाएंगे सैन्य हथियार, जयपुर में बोले उपराष्ट्रपति जेडी वेंस
US Vice President Vance ने कहा कि आने वाले वर्षों में दोनों देशों को उन्नत तकनीक की ज़रूरत होगी. इसलिए भारत और अमेरिका को मिलकर नई तकनीकी खोजें करनी होंगी.;

JD Vance praised PM Modi: अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस इन दिनों भारत दौरे पर हैं. मंगलवार को उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की, जिसके बाद आज वे राजस्थान की राजधानी जयपुर पहुंचे. जयपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति वेंस ने पीएम मोदी की खुले दिल से तारीफ की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकतांत्रिक दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता हैं. उनका नेतृत्व वैश्विक स्तर पर प्रभावशाली है.
भारत-अमेरिका संबंधों पर फोकस
जेडी वेंस ने अपने संबोधन में भारत-अमेरिका के द्विपक्षीय रिश्तों, व्यापार और सुरक्षा सहयोग पर जोर दिया. उन्होंने बताया कि दोनों देश कई क्षेत्रों में एक साथ काम कर रहे हैं. वेंस ने कहा कि भारत और अमेरिका मिलकर आधुनिक सैन्य उपकरणों का संयुक्त उत्पादन (co-production) करेंगे. उन्होंने कहा कि जैवलिन मिसाइल से लेकर स्ट्राइकर कॉम्बैट व्हीकल्स तक, हम ऐसे हथियारों का संयुक्त निर्माण करेंगे, जो हमें संभावित विदेशी हमलों से सुरक्षा देने में मदद करेंगे.
तकनीक और इनोवेशन की दिशा में सहयोग
उपराष्ट्रपति वेंस ने यह भी कहा कि आने वाले वर्षों में दोनों देशों को उन्नत तकनीक की ज़रूरत होगी. इसलिए भारत और अमेरिका को मिलकर नई तकनीकी खोजें (innovation) करनी होंगी. हालांकि वेंस ने किसी देश का नाम नहीं लिया. लेकिन उनका इशारा साफ तौर पर चीन की ओर था. उन्होंने कहा कि भारत-अमेरिका सहयोग से "विदेशी आक्रमणकारियों" को रोकने में मदद मिलेगी.