क्या Nora Fatehi को नहीं मिल रहा बॉलीवुड में काम, पंजाबी गानों में दिखाया अपने डांस का जलवा

हाल ही में नोरा फतेही का नया गाना लॉन्च हुआ है, जिसमें वो करण औजला के साथ टीम अप करती दिखाई दी. एक्ट्रेस का उनके साथ ये पहला वीडिया सॉन्ग है.;

Update: 2024-12-09 05:14 GMT

एक्ट्रेस नोरा फतेही इन दिनों अपने नए गाने Aaye Haaye को लेकर काफी सुर्खियों में छाई हुई हैं. इस गाने में वो पंजाबी सिंगर करण औजला के साथ दिखाई दे रही हैं. इतना ही नहीं ओ साकी-साकी और कमरिया जैसे हिट गानों के बाद नोरा फतेही रैपर करण औजला के साथ म्यूजिक वीडियो ‘आए हाए’ से सभी का दिल जीत रहा हैं. इस गाने के रिलीज के बाद से ही इस ट्रैक को फैंस से काफी प्यार मिल रहा है. जिससे नोरा सोशल मीडिया पर ढेरों पोस्ट शेयर कर रही हैं.

Full View

क्या नोरा को नहीं मिल रहा फिल्म इंडस्ट्री में काम?

लेकिन एक सवाल कई लोगों के मन में ये है कि क्या नोरा को अब हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में काम नहीं मिल रहा, जिसकी वजह से वो अब पंजाबी वीडियो गानों में दिखाई दे रही हैं. पिछले काफी समय से नोरा बस अपने अलग- अलग आउटफिट को लेकर पैपाराजी के कैमरे से सामने ही सिमट सी गई हैं. जी हां, आए दिन वो बस अपने एयरपोर्ट लुक और किसी भी वीडियो शूट के लुक को लेकर लाइमलाइट में दिखाई दे रही हैं. अगर फिल्मी वर्क फ्रंट की बात करें तो अभी तक उनके पास कोई खास बड़े प्रोजेक्ट या यूं कहे कि कोई बड़ी हिंदी फिल्म उनके हाथ में नहीं है.

नए गाने में दिखा धांसू डांस मूव्स

हाल ही में नोरा के नए गाने के बारे में बात करें तो इस गाने में वो जबरदस्त डांस मूव्स करती दिखाई दे रही हैं. नए वीडियो में एक्ट्रेस ने कई बेली डांस मूव्स भी करें हैं, जिसे देख फैंस अपने आप को रोक नहीं पा रहे हैं. नोरा ने अपने सोशल मीडिया पर जो वीडियो शेयर किया है, उस पर फैंस ढेरों कमेंट कर रहे हैं. खैर हम अंत में तो ये ही कहना चाहते हैं कि वो नोरा जल्द ही हमें कोई बड़ी फिल्म में एक्टिंग करती दिखाई दें.

Tags:    

Similar News