HMPV ने बढ़ाई दुनिया की चिंता? संक्रमित हुए तो दिखने लगेंगे ये लक्षण
HMPV वायरस मुख्य रूप से ठंड के मौसम में फैलता है. इससे सांस से संबंधित समस्या होती है.;
HM PV cases in India: भारत में धीरे-धीरे HMPV वायरस के मामले बढ़ रहे हैं और अब तक कुल 12 मामले सामने आ चुके हैं. चीन से शुरू हुए इस वायरस की जद में कई देश भी आ गए हैं. हालांकि, अब तक इस वायरस के गंभीर लक्षण या परिणाम देखने को नहीं मिले हैं. फिर भी भारत ने कोविड-19 महामारी से सबक लेते हुए सावधानी बरतनी शुरू कर दी है. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि आखिर HMPV वास्तव में क्या है और इसको पहचाने के क्या लक्षण होते हैं.
ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) कोई नया वायरस नहीं है. सबसे पहले 2001 में इस वायरस की पहचान हो चुकी है. इसके प्रभावों को लेकर WHO से लेकर अलग-अलग स्वास्थ्य संस्थानों ने सावधान रहने को कहा है. हालांकि, फिलहाल इसे बड़ा खतरा नहीं माना जा रहा है. HMPV न्यूमोविरिडे फैमली से संबंधित एक प्रमुख सांस की बीमारी है. इसे रेस्पिरेटरी सिंसिटियल वायरस (RSV) का करीबी रिश्तेदार है. इन दोनों वायरस के लक्षण समान होते हैं.
लक्षण
दिल्ली के CSIR-IGIB में सीनियर साइंटिस्ट जितेंद्र नारायण ने बताया कि HMPV का पूरा नाम ह्यूमन मेटा न्यूमो वायरस है. HMPV वायरस मुख्य रूप से ठंड के मौसम में फैलता है. इससे सांस से संबंधित समस्या होती है. इसके लक्षण काफी हद तक कोविड-19 के शुरुआती लक्षणों से मिलते-जुलते हैं. इसके शुरुआती लक्षणों में सर्दी-जुकाम, गले में खराश, सिरदर्द, बुखार, ठंड लगना, नाक बहना, खांसी होना और सांस लेने में तकलीफ हो सकते हैं.
उपाय
उन्होंने बताया कि यह एक संक्रामक बीमारी है, जो संपर्क में आने पर तेजी से फैल सकता है. यह वायरस छींक से निकली बूंदों, क़रीबी संपर्क और दूषित जगहों को छूने के बाद मुंह, नाक या आंखों को छूने से भी फैलता है. इसका असर छोटे बच्चों, बुजुर्गों और कम इम्युनिटी वाले लोगों पर अधिक होता है. ऐसे में बचाव ही कारगर उपाय है.
जितेंद्र नारायण ने बताया कि अगर कोई HMPV वायरस संक्रमित इंसान है तो उससे दूरी बनाकर रखें. इसके साथ ही अगर किसी को सर्दी-ज़ुक़ाम है तो उससे भी दूर रहने में ही भलाई है. खांसते-छींकते वक़्त मुंह पर रुमाल या कपड़ा रखें. अपने रुमाल आदि को समय-समय साबुन और साफ पानी से अच्छी तरह से धोएं. वहीं, अगर आप इस मौसम में बाहर निकल रहे हैं तो जरूरी है कि मास्क का इस्तेमाल करें. इसके साथ ही अपने इम्यून सिस्टम को मजबूत रखने के लिए पानी पीते रहें और पोषक खाद्य पदार्थ खाएं. फिर भी अगर आपको HMPV से संबंधित लक्षण दिख रहे हैं तो खुद दवा लेने की बजाय तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.
जोखिम
उन्होंने बताया कि बहुत संभव है कि HMPV वायरस के कारण ज्यादातर लोगों में सामान्य फ्लू जैसे लक्षण ही दिखेंगे. जबकि वलनरेबल लोगों के लिए यह किसी आफत से कम नहीं है. यानी कि अगर किसी को सीवियर डायबिटीज या हाइपरटेंशन है. उन्हें इनको कंट्रोल करने के लिए रोजाना दवाई लेनी पड़ती हैं तो HMPV से जोखिम बढ़ सकता है.