पहलगाम पर CCS से पहले एयरपोर्ट पर PM की आपात बैठक, विदेश मंत्री-NSA शामिल

पीएम मोदी खाड़ी देश सऊदी अरब की दो दिवसीय यात्रा पूरी करने के बाद बुधवार को स्वदेश लौटने वाले थे.;

Update: 2025-04-23 02:07 GMT
पहलगाम मुद्दे पर सीसीएस की बैठक होनी है। लेकिन उससे पहले दिल्ली एयरपोर्ट पर पीएम ने आपात बैठक की। इस बैठक में विदेश मंत्री और एनएसए शामिल हुए। फोटो सौजन्य- PTI

Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत लौट आए हैं. पीएम मोदी ने सऊदी अरब के अपने दौरे को बीच में छोटा कर जेद्दा से रात ही रवाना हो गए थे. पीएम मोदी अपने सम्मान में आयोजित डिनर में भी शामिल नहीं हुए. ये माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री आज कैबिनेट मामलों की सुरक्षा समिति (CCS ) की बैठक की अध्यक्षता करेंगे और पूरे हालात का जाएजा लेंगे.

सऊदी अरब से लौटे पीएम मोदी

पीएम मोदी खाड़ी देश सऊदी अरब की दो दिवसीय यात्रा पूरी करने के बाद बुधवार को स्वदेश लौटने वाले थे. लेकिन उन्होंने अपना दौरा बीच में छोटा करने का फैसला किया. भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा कि सऊदी के क्राउन प्रिंस और पीएम मोदी के बीच जो बैठक हुई उसमें भी जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले का जिक्र हुआ जिसमें क्राउन प्रिंस ने हमले की निंदा की है.


Full View

अमेरिका-रूस ने की हमले की निंदा

अमेरिका-रूस ने जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले की निंदा की है और निर्दोष लोगों के मारे जाने पर अपनी संवेदना जाहिर की है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ वे भारत के साथ मजबूती के साथ खड़े हैं. व्हाइट हाउस ने बयान जारी कर कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कश्मीर में मारे गए लोगों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करने के लिए जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करेंगे. आपको बदा दें अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस इस समय भारत दौरे पर ही हैं और उन्होंने भी कायराना हमले की निंदा की है. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भी जम्मू कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए कहा कि इस क्रूर अपराध के लिए कोई जगह नहीं है और इसके दोषियों को उचित सजा मिलेगी. 

Tags:    

Similar News