पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली के बल्ले ने उगला रन, बना डाले कई रिकॉर्ड

Virat Kohli News: दुबई में भारत ने पाकिस्तान पर शानदार जीत दर्ज की। इस जीत की खास बात रही कि कोहली का बल्ला भी चल पड़ा और उन्होंने कई रिकॉर्ड भी बना डाले।;

By :  Lalit Rai
Update: 2025-02-24 02:40 GMT

Champions trophy 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच सिर्फ खेल नहीं रह जाता। दोनों देशों के क्रिकेट फैंस किसी भी तरह जीत चाहते हैं। 23 फरवरी को दुबई इंटरनेशल क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। पूरी टीम 241 रन पर सिमट गई। भारत को 242 का लक्ष्य मिला। वैसे तो निगाह टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों पर थी। लेकिन सबके दिल और दिमाग में एक ही सवाल कि विराट कोहली का प्रदर्शन कैसा रहता है। दरअसल पिछले कुछ मैच में वो कुछ बेहतर नहीं कर सके थे। लेकिन दुबई में उनका बल्ला पूरी तरह खुला और बाउंड्री के पार गेंद ढकेल ना सिर्फ भारत को 6 विकेट से जीत दिला दी बल्कि एक और शतक जड़ दिया। इसके साथ ही उन्होंने कई और रिकॉर्ड बना डाले।

  •  111 गेंदों पर कोहली ने शतक जमाया
  • 100 रन में सात चौके शामिल
  • 15 महीने बाद कोहली ने जड़ा शतक
  • मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का तोड़ा रिकॉर्ड
  • 15 नवंबर 2023 को न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी शतक जड़ा था।

कोहली के नाम ये रिकॉर्ड दर्ज

वनडे मैच में विराट कोहली ने सबसे तेज 14 हजार रन बनाए। ऐसा करने वाले वो दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। 299 वनडे की 287वीं पारी में वो सफलता पाने में कामयाब हुए। पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था। उन्होंने 350वीं पारी में कामयाबी हासिल की थी।

वनडे क्रिकेट मैच में 51वां शतक जड़ने वाले कोहली पहले क्रिकेटर बन गए। सचिन तेंदुलकर 49 शतक के साथ दूसरे पायदान पर हैं।

पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी में शतक जड़ने वाले वो पहले खिलाड़ी बन चुके हैं। 

वनडे इंटरनेशनल में विराट कोहली भारत के लिए सबसे ज्यादा कैच लेने वाले फील्डर भी बन गए हैं। कुलदीप यादव की गेंद पर कोहली ने नसीम शाह का कैच लिया और मोहम्मद अजहरुद्दीन (156 कैच का रिकॉर्ड दर्ज) का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

सबसे अधिक प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी कोहली के नाम दर्ज हो चुका है। उन्होंने पांचवीं बार यह कामयाबी अपने नाम की। अभी तक कोई भी खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ तीन से अधिक दफा प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब नहीं जीता है। 

Tags:    

Similar News