अभिषेक के शतक की बदौलत टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे को किया ढेर, 100 रन से दी करारी शिकस्त
सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की 100 रनों की शानदार पारी की बदौलत भारत ने दूसरे टी-20 मैच में जिम्बाब्वे को 100 रनों से करारी शिकस्त दी.;
India vs Zimbabwe: सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की 46 गेंदों पर खेली गई 100 रनों की शानदार पारी की बदौलत भारत ने हरारे में दूसरे टी-20 मैच में मेजबान जिम्बाब्वे को 100 रनों से करारी शिकस्त दी. इसके साथ ही टीम इंडिया ने यह भी जता दिया कि अभी भी वह टी20 सेगमेंट की विश्व विजेता है, फिर भले ही उसके सीनियर खिलाड़ी टीम में क्यों न हो. अब पांच मैचों की सीरीज में दोनों टीमें 1-1 अंक के साथ बराबरी पर हैं.
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट के नुकसान पर 234 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम 18.4 ओवर में मात्र 134 रन पर ऑलआउट हो गई. भारत की तरफ से तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने 37 रन देकर 3 विकेट लिए. अवेश खान ने 15 रन देकर 3 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. वहीं, लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने 11 रन देकर 2 विकेट चटकाए.
भारत का जिम्बाब्वे के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में यह सर्वोच्च स्कोर है. जबकि, पिछली दफा भारत का जिम्बाब्वे के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ स्कोर 186 था. इसी मैदान पर शनिवार को अपने पदार्पण मैच में चार गेंदों पर शून्य पर आउट होने की निराशा झेलने वाले आईपीएल के सर्वाधिक छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज अभिषेक ने अपनी पारी में आठ छक्के और सात चौके की मदद से शतक लगाया. उन्होंने रुतुराज गायकवाड़ (47 गेंदों पर नाबाद 77 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए 137 रन जोड़े.
अभिषेक ने अपने अंतरराष्ट्रीय रन की शुरुआत ऑफ स्पिनर ब्रायन बेनेट की गेंद पर पुल सिक्स लगाकर की, जिन्होंने शनिवार को उन्हें आउट किया था. उन्होंने अपना अर्धशतक मध्यम गति के गेंदबाज डियोन मायर्स की गेंद पर स्क्वायर के पीछे से छक्का लगाकर पूरा किया. अभिषेक ने 46 गेंदों में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय शतक लगाया. इसने उन्हें टी20आई शतक बनाने के लिए सबसे कम पारियां (2) खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज बना दिया. रुतुराज गायकवाड़ ने नाबाद 77 और रिंकू सिंह ने भी नाबाद 48 रनों का योगदान दिया. इसके बदौलत भारतीय टीम ने 235 रनों का टारगेट दिया.
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे टीम 134 रन पर ही ढेर हो गई और 100 रनों से मुकाबला हार गई. जिम्बाब्वे की तरफ से वेस्ली मधेवेरे ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए. जबकि ब्रायन बेनेट ने 26 और ल्यूक जोंगवे ने 33 रनों का योगदान दिया.