IND vs ZIM T20: टीम इंडिया का सीरीज पर 4-1 से कब्जा, आखिरी मैच में जिम्बाब्वे को 42 रन से दी शिकस्त
भारत और जिम्बाब्वे के बीच हुए 5 टी20 मैचों की सीरीज को टीम इंडिया ने 4-1 से अपने नाम कर लिया. आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे को 42 रनों से हराया.;
India vs Zimbabwe: भारत और जिम्बाब्वे के बीच हुए 5 टी20 मैचों की सीरीज को टीम इंडिया ने 4-1 से अपने नाम कर लिया. हरारे स्पोर्ट्स क्लब में रविवार को खेले गए पांचवे और आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे को 42 रनों से हरा दिया. इस सीरीज में बल्लेबाजों के साथ ही गेंदबाजें का प्रदर्शन भी शानदार रहा.
जिम्बाब्वे की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. वहीं, बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को शुरुआती झटकों का सामना करना पड़ा. पहले पांच पावरप्ले ओवरों के भीतर सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (12), अभिषेद शर्मा (14) और कप्तान शुभमन गिल (13) ने अपने विकेट गंवा दिए. हालांकि, इसके बाद बल्लेबाज संजू सैमसन ने 45 गेंदों पर 58 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली. इस दौरान रियान पराग (22 रन) उनका भरपूर साथ दिया. दोनों की साझेदारी में भारत के खाते में 65 रन जुड़े. इस तरह भारत ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 167 रन बनाए.
जिम्बाब्वे की तरफ से गेंदबाज ब्लेसिंग मुजाराबानी ने चार ओवर के कोटे में 19 रन देकर 2 विकेट चटकाए. इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम खास प्रदर्शन नहीं कर सकी और 18.3 ओवर में 125 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. भारत की तरफ से तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने 22 रन देकर 4 विकेट लिए. वहीं, ऑलराउंडर शिवम दूबे ने भी 25 रन देकर जिम्बाब्वे के 2 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा.