टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को रौंद डाला, पर्थ टेस्ट में शानदार विजय
India vs Australia Test: पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया पर 295 रन से जीत दर्ज की। इस तरह भारत पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है।;
India vs Australia Test Series 2024: पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया की जीत वाकई कमाल की है। पर्थ के आप्टस स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया की टीम को 295 रन से रौंद डाला। पहली पारी में जिस तरह से बैट्समैन ने प्रदर्शन किया था उससे जीत की उम्मीद नहीं थी। लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी को 104 रन पर सिमटा दिया था। इससे अंदाजा लग गया कि इस मैच का नतीजा भारत के पक्ष में जा सकता है। भारतीय गेंदबाजों के कहर को ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज झेल नहीं सके और मैच पांच दिन की जगह चार दिन में ही खत्म हो गया। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को 534 रन का लक्ष्य दिया था। भारत ने अपनी दूसरी पारी 6 विकेट पर 487 रन बना कर घोषित कर दी थी। ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में सिर्फ 105 रन ही बना सकी थी। जबकि भारतीय टीम मे 150 रन बनाए थे।
हावी रहे भारतीय गेंदबाज
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी की शुरुआत खराब रही। तीसरे दिन डेब्यू कर रहे नाथन मैकस्वीनी खाता नहीं खोल सके। इस पारी के पहले ओवर में ही बुमरा ने अपना शिकार बनाया। इसके बाद नाइट वॉचमैन पहे पैट कमिंस को मोहम्मद सिराज ने पैवेलियन भेज दिया। इसके बाद मार्नस लाबुशेन को बुमरा ने आउट कर दिया। चौथे दिन 12 रन के साथ कंगारू टीम उस्मान ख्वाजा के साथ क्रीज पर उतरी। लेकिन मोहम्मद सिराज ने उन्हें अपना शिकार बनाया। इसके बाद स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड ने 67 रन की साझेदारी की। ऐसा लगा कि इनकी जोड़ी क्रीज पर जम चुकी है। लेकिन सिराज ने 79 के स्कोर पर स्मिथ को आउट करा दिया। फिर ट्रेविस हेड को बुमरा ने आउट कराया। खास बात यह कि स्मिथ और हेड के विकेट को ऋषभ पंत ने लपका। मिशेल मार्श के आउट होते ही ऑस्ट्रेलिया को सातवां झटका लगा। इनका विकेट नीतीश रेड्डी ने लिया।