ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत जरूरी, क्या हार कर भी WTC में जगह बना लेगी टीम इंडिया

टीम इंडिया को अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। भारत के सामने जीत दर्ज करने की चुनौती है।

By :  Lalit Rai
Update: 2024-11-06 02:08 GMT

India Australia Series 2024: न्यूजीलैंड से तीन टेस्ट मैच में हार के बाद टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाना है। ऑस्ट्रेलिया की पिच पर कुल पांच मैचों की सीरीज खेली जानी है। भारत के लिए यह सीरीज इस लिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे फैसला हो जाएगा कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भारत के लिए तस्वीर क्या बनती हैं। क्रिकेट के जानकार बताते हैं कि फाइनल में जगह बनाने के लिए भारत को 4-0 से जीत दर्ज करनी होगी यानी कि सीरीज को कब्जा करना होगा। लेकिन यदि टीम इंडिया को जीत नहीं मिलती है को क्या वो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल वाली रेस से बाहर हो जाएगी। इसे हम समझने की कोशिश करेंगे।

टीम इंडिया को सीरीज पर 4-0 से जीतना होगा यदि 4-1 से जीत मिली तो भी संभावना बनी रहेगी। यहां 4-0 लिखने का अर्थ यह है कि अगर भारतीय टीम चार मैच जीत ले और एक ड्रा हो जाए तो प्वाइंट 65.79 होगा और इस तरह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की राह करीब करीब पक्की हो जाएगी। ऐसी सूरत में ऑस्ट्रेलिया को बाहर होना होगा। यहीं पर अगर न्यूजीलैंड, इंग्लैंड को तीन मैचों की सीरीज में हराता है तो उसके पास 69.44 फीसद अंक होंगे और वो प्वाइंट टेबल में सबसे ऊपर होगा। इस तरह की सूरत में उसकी भारत और साउथ अफ्रीका से मुकाबला हो सकता है। 

अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत सीरीज हारता है तो किस तरह के समीकरण बनेंगे। ऐसे में टीम इंडिया को दूसरी टीमों पर निर्भर होना होगा। अगर ऑस्ट्रेलिया को भारत 3-2 से हरा दे, न्यूजीलैंड इंग्लैंड की सीरीज 1-1 से ड्रा हो, साउथ अफ्रीका की श्रीलंका और पाकिस्तान के साथ सीरीज 1-1 से ड्रा हो, ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका से ड्रा खेलना पड़े। इस तरह की सूरत में टीम इंडिया फाइनल में पहुंच सकती है। 


Tags:    

Similar News