टीम इंडिया से जब फिसला एडिलेड टेस्ट, ये तीन खिलाड़ी पड़े भारी
5 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत-ऑस्ट्रेलिया 1-1 से बराबरी पर हैं। एडिलेड टेस्ट में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। बता दें कि गाबा में तीसरा मैच खेला जाना है।;
India Australia Adelaide Test Match: ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर टीम इंडिया पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में दो मैच संपन्न हो चुके हैं। पर्थ में भारत ने जीत दर्ज की थी। लेकिन एडिलेड में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जीत दर्ज कर बराबरी कर ली है। यानी कि दोनों टीमें 1-1 से बराबरी है। इस सीरीज का तीसरा मैच ब्रिस्बेन के गाबा में खेला जाएगा। पांच मैचों की सीरीज जिसे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी(Border Gavaskar Trophy) भी कहते हैं इस ट्रॉफी पर कब्जा करना अहम बात तो है उससे भी बड़ी बात विश्व टेस्ट चैंपियनशिप से भी जुड़ी है। इस सीरीज में जीत और हार भारतीय टीम के लिए आगे का रास्ता तय करने वाली है। इन सबके बीच यहां हम बात करेंगे कि आखिर टीम इंडिया (IND vs AUS 2nd Test match) को हार का सामना क्यों करना पड़ा।
किसी भी खेल में जीत या हार के बारे में कहा जाता है कि आप कितना मजबूत या कमजोर हैं इसे समझने के साथ साथ विरोधी टीन की मजबूती और कमजोरी को समझना जरूरी है। एडिलेड टेस्ट में टीम इंडिया की जीत की उम्मीद की जा रही थी। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के तीन खिलाड़ी भारी पड़े। इस मैच में रोहित सेना के बल्लेबाजों का प्रदर्शन भी बेहद खराब रहा। ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों का सामना जिस तरह से करना चाहिए था वो दम दिखा पाने में नाकाम रहे और नतीजा हार के रूप में सामने आए।
मिशेल स्टार्क ने झटके विकेट
टीम इंडिया एडिलेड टेस्ट में दोनों पारियों में 355 रन ही बना सकी थी। 335 का स्कोर इतना बड़ा नहीं था कि जीत दर्ज की जा सके। लेकिन पर्थ टेस्ट में जिस तरह से गेंदबाजों ने शानदार खेल दिखाया था उससे उम्मीद बढ़ी कि वो इस दफा भी कमाल करेंगे। यह बात अलग है कि पिच पर वो ऑस्ट्रेलिया बैट्समैन को बांध कर नहीं रख सके। इस तरह पहली पारी में कंगारू खिलाड़ियों ने 157 रन की लीड ले ली। डे नाइट टेस्ट यानी पिंक बॉल मैच में मिचेल स्टॉर्च ने कमाल की गेंदबाजी की। यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को उन्होंने पहली गेंद पर ही आउट कर दिया था।रेगुलर इंटरवल पर स्टार्क विकेट लेते रहे और भारतीय टीम पर दबाव बढ़ता गया। पहली पारी में भारतीय टीम के उन्होंने 6 विकेट और दूसरी पारी में 2 विकेट लिए।
ट्रेविस हेड की शानदार पारी