भारत ने 5 मैचों की सीरीज में बनाई 2-1 से बढ़त, 23 रन से जिम्बाब्वे को चटाई धूल
भारत ने जिम्बाब्वे को तीसरे टी20 मैच में 23 रनों से हराकर हरारे में पांच मैचों की श्रृंखला में 2-1 की बढ़त बना ली है.;
India vs Zimbabwe: शुभमन गिल और वाशिंगटन सुंदर के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने जिम्बाब्वे को तीसरे टी20 मैच में 23 रनों से हराकर हरारे में पांच मैचों की श्रृंखला में 2-1 की बढ़त बना ली है. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए.
भारत की तरफ से कप्तान शुभमन गिल ने भारत के लिए 49 गेंदों पर 66 रनों की पारी खेली. वहीं, रुतुराज गायकवाड़ ने 28 गेंदों पर 49 रन बनाए. जिम्बाब्वे के लिए सिकंदर रजा और ब्लेसिंग मुजरबानी ने दो-दो विकेट लिए. वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम 159 रन ही बना सकी. भारत की तरफ से वाशिंगटन सुंदर ने चार ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट लिए और जिम्बाब्वे को 6 विकेट पर 159 रन पर रोक दिया.
कप्तान शुभमन गिल ने अपनी पारी में 7 चौके और 3 छक्के लगाए. वहीं, रुतुराज गायकवाड़ ने 4 चौके और 3 छक्के लगाए. जिम्बाब्वे के लिए तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजारबानी ने 25 रन देकर 2 विकेट लिए. वहीं, जिम्बाब्वे की तरफ से डायन मायर्स ने नाबाद 65 रनों की शानदार पारी खेली. लेकिन वह अपनी टीम को हार से नहीं बचा पाए.