ओवल टेस्ट से पहले टीम इंडिया में होंगे बड़े बदलाव, जानें डिटेल्स
ओवल टेस्ट से पहले टीम इंडिया में बड़े बदलाव तय, ऋषभ पंत चोटिल होकर बाहर, बुमराह को मिला आराम. ध्रुव जुरेल और अर्शदीप को मिल सकता है मौका.;
भारत ने चौथे टेस्ट में मुश्किल हालात से उबरते हुए मैच ड्रॉ कराया। कप्तान शुभमन गिल, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर की पारियों ने टीम को हार से बचा लिया. हालांकि, एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में इंग्लैंड 2-1 से आगे है। आखिरी टेस्ट 31 जुलाई से 4 अगस्त तक लंदन के ओवल में खेला जाएगा. भारत के पास सीरीज जीतने का मौका तो नहीं है लेकिन सम्मानजनक ड्रॉ का अवसर जरूर है.
टीम इंडिया की सबसे बड़ी चिंता: चोट और फॉर्म
निर्णायक टेस्ट से पहले भारत को चोट और खिलाड़ियों की फॉर्म की समस्या से जूझना पड़ रहा है. ऐसे में प्लेइंग इलेवन में कम से कम चार बदलाव की संभावना जताई जा रही है.
ऋषभ पंत बाहर, जुरेल को मिलेगा मौका
मैनचेस्टर टेस्ट के दौरान विकेटकीपर ऋषभ पंत के पैर की उंगली में फ्रैक्चर हो गया जिससे वे सीरीज से बाहर हो गए. उनकी जगह ध्रुव जुरेल को पांचवें टेस्ट में मौका मिलने की संभावना है. जुरेल इंडिया ए टीम के अनुभवी खिलाड़ी भी हैं.
जसप्रीत बुमराह को आराम
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते आराम दिया जाएगा. उनकी जगह आकाशदीप सिंह की वापसी हो सकती है. अगर वे पूरी तरह फिट नहीं होते तो प्रसिद्ध कृष्णा या अर्शदीप सिंह को डेब्यू का मौका मिल सकता है.
गेंदबाजी लाइनअप में बदलाव तय
चौथे टेस्ट में अंशुल कंबोज का प्रदर्शन औसत रहा इसलिए उनकी जगह अर्शदीप सिंह को डेब्यू का मौका मिल सकता है. अगर अर्शदीप फिट नहीं होते तो प्रसिद्ध कृष्णा को खेलने का मौका मिलेगा.
शार्दुल ठाकुर की जगह कुलदीप यादव?
ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर चौथे टेस्ट में गेंद और बल्ले से प्रभावित नहीं कर पाए. उनकी जगह एक अतिरिक्त स्पिनर कुलदीप यादव को शामिल किया जा सकता है.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन (ओवल टेस्ट)
शुभमन गिल (कप्तान)
यशस्वी जायसवाल
केएल राहुल
साई सुदर्शन
रविंद्र जडेजा
ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)
वाशिंगटन सुंदर
कुलदीप यादव
मोहम्मद सिराज
आकाशदीप सिंह
अर्शदीप सिंह / प्रसिद्ध कृष्णा