सिराज की एक गलती, क्या टीम इंडिया पर पड़ने वाली है भारी?
भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांचवें टेस्ट के चौथे दिन मोहम्मद सिराज से एक ऐसी गलती हो गई जिसका खामियाजा टीम इंडिया को चुकाना पड़ सकता है;
भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच के चौथे दिन एक ऐसा पल आया, जिससे पूरे मैच का रुख बदल सकता था। भारतीय गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर हैरी ब्रूक ने जोरदार पुल शॉट खेला। गेंद हवा में थी और बाउंड्री लाइन पर खड़े मोहम्मद सिराज की आंखें गेंद पर जमी थी और उन्होंने ठीक बाउंड्री पर कैच लपक लिया।
लेकिन जश्न मनाने से पहले ही सिराज का पैर बाउंड्री को छू गया, और यह ‘कैच’ छह रन में बदल गया। प्रसिद्ध कृष्णा की खुशी एक झटके में गम में बदल गई, जबकि सिराज को भी अपनी गलती का तुरंत अहसास हुआ।
यह घटना कब हुई?
यह वाकया इंग्लैंड की दूसरी पारी के 35वें ओवर में हुआ। जीत के लिए 374 रन का पीछा कर रही इंग्लैंड का स्कोर उस समय 137/3 था और ब्रूक 19 रन ही बना पाए थे। उस समय विकेट गिर जाता तो इंग्लैंड बहुत दबाव में आ जाता, लेकिन सिराज की एक गलती ने ब्रूक को जीवनदान दे दिया और उन्होंने बाद में शतक बना डाला।
हालांकि हैरी ब्रूक को 63वें ओवर में आकाशदीप की गेंद पर मोहम्मद सिराज ने ही कैच लपका, लेकिन तब तक ब्रूक 98 गेंदों में 111 रन बना चुके थे। उन्होंने अपनी पारी में 14 चौके और 2 छक्के लगाए। उन्होंने चौथे विकेट के लिए रुट के साथ 195 रनों की बेहद ही उपयोगी साझेदारी निभाई।