जायसवाल-गिल के तूफान में उड़ा जिम्बाब्वे, भारत की 10 विकेट से शानदार जीत
यशस्वी जायसवाल और कप्तान शुभमन गिल की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत टीम इंडिया ने शनिवार को हुए चौथे टी20 मैच में जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हरा दिया.;
India vs Zimbabwe: यशस्वी जायसवाल और कप्तान शुभमन गिल की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत टीम इंडिया ने शनिवार को हुए चौथे टी20 मैच में जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ भारत ने 5 मैचों की सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त बना ली है. मैच के दौरान यशस्वी जायसवाल ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए 53 गेंदों पर नाबाद 93 रन बनाए. वहीं, शुभमन गिल ने अर्धशतकीय पारी खेली.
हरारे के स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर खेले गए इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का फैसला किया. ऐसे में जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाए. टीम की तरफ से वेस्ली मधेवेरे ने 25, तदीवानाशे मारुमानी ने 32 और सिकंदर रजा ने 46 रन की पारी खेली. भारत की तरफ से खालिद अहमद ने 32 रन देकर 2 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा.
वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने आसानी से 15.2 ओवर में 10 विकेट शेष रहते जीत हासिल कर ली. टीम इंडिया की तरफ से यशस्वी जायसवाल ने 52 गेंदों पर 12 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 93 रन की पारी खेली. कप्तान शुभमन गिल ने भी जिम्बाब्वे के गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ाते हुए मैदान के चारों तरफ शॉट लगाए. गिल ने 39 गेंदों पर 2 छक्कों और 6 चौकों की मदद से नाबाद 58 रन बनाए.
अब वैसे तो इस जीत के साथ ही भारत ने पांच मैचों की टी20 सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली है. हालांकि, अभी एक मैच और खेला जाना है. आखिरी मैच रविवार को भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे हरारे में खेला जाएगा.