टी 20 वर्ल्ड कप के सुपर 8 में रोहित की सेना, जानिए पूरा शेड्यूल
19 जून से टी 20 वर्ल्ड कप के सुपर 8 के मुकाबले खेले जाएंगे.;
T 20 World Cup Super 8 Match: टी 20 वर्ल्ड कप सुपर 8 में भारत के मुकाबले तय हो चुके हैं. सुपर 8 के लिए भारत, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, अमेरिका, इंग्लैंड के साथ बांग्लादेश ने भी क्वालिफाई कर लिया है.ग्रुप स्तर के कुल 38 मैच खेले जा चुके हैं और 39वां मैच पापुआ न्यू गिनी और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा, वहीं 18 जून को वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान में भिड़ंत होनी है. 19 जून से सुपर 8 के मुकाबलों का आगाज होगा. इस विश्वकप में कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं, इन सभी 20 टीमों को पांच पांच की संख्या में चार ग्रुप में बांटा गया था. हर ग्रुप से टॉप 2 टीमें सुपर 8 का हिस्सा बनने में कामयाब हुई हैं.
इस बार टी 20 वर्ल्ड कप के कुछ नतीजे चौंकाने वाले रहे. मसलन न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी टीमें सुपर 8 का हिस्सा नहीं बन सकी हैं. इनकी जगह अमेरिका और अफगानिस्तान जैसी नई टीमें जगह बनाने में कामयाब हो गईं.यहां पर हम आपको सुपर 8 में किस ग्रुप से कौन सी टीम पहुंची है पहले उसे बताएंगे
ग्रुप A
A1 भारत, A2 अमेरिका
ग्रुप-B
B1 इंग्लैंड, B2 ऑस्ट्रेलिया
ग्रुप-C
C1 अफगानिस्तान, C2 वेस्टइंडीज
ग्रुप-D
D1 दक्षिण अफ्रीका, D2 बांग्लादेश
दोनों ग्रुप तय
- ग्रुप-1 ग्रुप-2
- भारत इंग्लैंड
- ऑस्ट्रेलिया अमेरिका
- अफगानिस्तान दक्षिण अफ्रीका
- बांग्लादेश वेस्टइंडीज
सुपर-8 का पूरा शेड्यूल
टीम के नाम तारीख जगह
- अमेरिका vs दक्षिण अफ्रीका 19 जून रात 8 बजे एंटीगुआ
- इंग्लैंड vs वेस्टइंडीज 20 जून सुबह 6 बजे सेंट लूसिया
- अफगानिस्तान vs भारत 20 जून रात 8 बजे बारबाडोस
- ऑस्ट्रेलिया vs बांग्लादेश 21 जून सुबह 6 बजे एंटीगुआ
- इंग्लैंड vs दक्षिण अफ्रीका 21 जून रात 8 बजे सेंट लूसिया
- यूएसए vs वेस्टइंडीज 22 जून सुबह 6 बजे बारबाडोस
- भारत vs बांग्लादेश 22 जून रात 8 बजे एंटीगुआ
- अफगानिस्तान vs ऑस्ट्रेलिया 23 जून सुबह 6 बजे सेंट विन्सेंट
- यूएसए vs इंग्लैंड 23 जून रात 8 बजे बारबाडोस
- वेस्टइंडीज vs दक्षिण अफ्रीका 24 जून सुबह 6 बजे एंटीगुआ
- ऑस्ट्रेलिया vs भारत 24 जून रात 8 बजे सेंट लूसिया
- अफगानिस्तान vs बांग्लादेश 25 जून सुबह 6 बजे सेंट विन्सेंट
सुपर 8 के मैच की शुरुआत अमेरिकी और दक्षिण अफ्रीका के मुकाबले से होगी. एक ग्रुप की टीम को तीन मैच खेलना है. हर एक ग्रुप की टॉप टो टीम सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी. 26 और 27 मई को सेमीफाइनल के मुकाबले और 29 जून को बाराबाडोस में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.