सीरीज गंवा चुकी टीम इंडिया लाज बचाने को उतरेगी मैदान पर, न्यूजीलैंड के खिलाफ जानें कैसा रहेगा पिच
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम को एक तरफ टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप से बचना है तो दूसरी ओर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की उम्मीदों को भी जिंदा रखना है.;
India VS New Zeeland: भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने घर पर तीन मैचों की सीरीज के पहले दो मैच में हार देखने को मिली है. ऐसे में भारत क्लीन स्वीप बचाने के मुहाने पर खड़ा है. अब भारत आखिरी और तीसरा मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर खेलेगा. ऐसे में रोहित शर्मा टीम भारत की लाज बचाने के लिए मैदान पर उतरेगी.
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम को एक तरफ टेस्ट सीरीज में घर पर खेलते हुए क्लीन स्वीप से बचना है तो दूसरी ओर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की उम्मीदों को भी जिंदा रखना है. वहीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर 3-0 से सीरीज जीतने की संभावना खारिज होने के बाद अब यह देखना दिलचस्प होगा कि भारत 1 नवंबर से वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले तीसरे और अंतिम टेस्ट के लिए किस तरह की पिच तैयार करता है. बता दें कि मेजबान टीम बेंगलुरु में सीम और पुणे में स्पिन दोनों के सामने कमजोर दिखी है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट की पिच पूरी तरह से टर्नर होने की संभावना नहीं है, जिस तरह की पिच ने कीवी बाएं हाथ के स्पिनर मिशेल सेंटनर को पुणे में दूसरे टेस्ट में भारत के बल्लेबाजी क्रम को तहस-नहस करने का मौका दिया था. उस मैच में, सेंटनर ने 53 रन देकर सात और 104 रन देकर छह विकेट लिए थे, जिससे उनका मैच में 13/157 रन का स्कोर रहा था.
सोमवार को बीसीसीआई के मुख्य पिच क्यूरेटर आशीष भौमिक ने एलीट पैनल के क्यूरेटर तापोश चटर्जी के साथ वानखेड़े के क्यूरेटर रमेश मामुनकर से पिच की समीक्षा करने के लिए मुलाकात की. वहीं, विशेषज्ञों का कहना है कि यह एक स्पोर्टिंग ट्रैक होगा. अभी पिच पर थोड़ी घास है. उम्मीद है कि यह पहले दिन बल्लेबाजी के लिए अच्छा रहेगा. लेकिन दूसरे दिन से स्पिनरों को टर्न मिलना शुरू हो जाएगा.
दिसंबर 2021 में वानखेड़े में आखिरी टेस्ट में भारत ने न्यूजीलैंड को 372 रनों से रौंद दिया था. उन्हें स्पिन की मदद वाली पिच पर 62 और 167 रनों पर आउट कर दिया. जबकि 325 और 7 विकेट पर 276 रन बनाए. रविचंद्रन अश्विन ने मैच में 42 रन देकर 8 विकेट लिए. जबकि न्यूजीलैंड के एजाज पटेल ने पहली पारी में 119 रन देकर 10 और दूसरी पारी में 104 रन देकर चार विकेट लेकर इतिहास रच दिया. कुल मिलाकर इस पिच पर 223 रन देकर 14 विकेट लिए गए.