चेन्नई टी 20 में तिलक वर्मा की जबरदस्त पारी, इंग्लैंड के खिलाफ भारत 2-0 से आगे
चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी 20 में भारत ने इंग्लैंड को हरा दिया। इस तरह से भारतीय टीम पांच मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे है।;
Indiavsenglandt20: इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी 20 सीरीज का दूसरा मैच भारत ने अपने नाम कर लिया। चेन्नई में भारतीय टीम ने रोमांचक जीत दर्ज की। इस तरह के सीरीज में भारत 2-0 से आगे हैं। इस जीत के हीरो तिलक वर्मा(Tilak Verma) रहे। संकट में आई टीम को उन्होंने उबार लिया। इस सीरीज का तीसरा मैच 28 जनवरी को गुजरात के राजकोट (Rajkot T20 Match) में खेला जाएगा।
चेन्नई टी 20 में तिलक वर्मा ने 55 गेंदों में नाबाद 72 रनों की पारी खेली। 72 रन में उनके पांच छक्के और चार चौके शामिल रहे। इस तरह से भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 2 विकेट से मात दी। इंग्लैंड ने भारत को जीत हासिल करने के लिए 166 रन का लक्ष्य दिया था। हालांकि इस मुश्किल मुकाबले में चार गेंद और दो विकेट शेष रहते हुए भारत को कामयाबी मिल गई।
166 रन का पीछा करते समय भारत का आगाज अच्छा नहीं रहा। पावर प्ले में तीन विकेट गिर गए। कोलकाता टी 20 जीत के हीरो रहे अभिषेक शर्मा महज 12 रन ही बना सके। वो मार्क वुड की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए। कप्तान सूर्य कुमार यादव का खराब फॉर्म यहां भी नजर आया। वो 12 रन के निजी स्कोर पर ब्रायडन कार्स का शिकार बने।
ध्रुव जुरेल और हार्दिक पांड्या भी खास खेल नहीं दिखा सके। जिस वक्त ये दोनों खिलाड़ी आउट हुए उस वक्त टीम इंडिया का स्कोर पांच विकेट पर 78 रन था। एक तरफ विकेट गिरते रहे। लेकिन तिलक वर्मा खुद को संभालते हुए स्कोर बोर्ड पर रनों को बढ़ाते रहे। वाशिंगटन सुंदर से साथ छठे विकेट के लिए 38 रन की साझेदारी की। सुंदर ने एक छक्का तीन चौके की मदद से 26 रन बनाए। हालांकि सुंदर के बाद अक्षर पटेल 2 रन पर आउट हो गए।
आखिरी के पांच ओवर रोमांच से भरपूर था। भारत जीत से महज 40 रन पीछे था। विकेट सिर्फ 2 बचे थे। तिलक वर्मा और अर्शदीप सिंह की 19 रन की पारी से मैच भारत के पक्ष में आवे लगा। लेकिन अर्शदीप सिंह के विकेट गिरने के बाज एक बार फिर संकट के बादल उठ खड़े हुए। लेकिन रवि बिश्नोई ने तिलक वर्मा का साथ दिया। उन्होंने 9 रन बनाए और इस तरह से चेन्नई टी 20 को भारत ने अपने नाम कर लिया।