KKR ने SRH को दी 8 विकेट से करारी शिकस्त, फाइनल में जगह की पक्की

आईपीएल 2024 के पहले क्वालिफायर मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है.;

Update: 2024-05-21 18:12 GMT

IPL 2024: आईपीएल 2024 के प्लेऑफ मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. मंगलवार को खेले गए एक तरफा मुकाबले में KKR ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी. हालांकि, हार के बावजूद SRH को अभी क्वालिफायर-2 में खेलने के लिए एक और मौका मिलेगा.

चौथी बार फाइनल मुकाबला खेलेगी केकेआर

साल 2012 और 2014 में आईपीएल का खिलाब अपने नाम कर चुकी केकेआर चौथी बार फाइनल मुकाबला खेलेगी. केकेआर ने साल 2012 और 2014 में गौतम गंभीर की कप्तानी में खिताब जीता था. वहीं, साल 2021 में ओएन मोर्गन की कप्तानी में फाइनल में पहुंचे थे, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स से हार का सामना करना पड़ा था.

हैदराबाद ने जीता टॉस

वहीं, 21 मई को खेले गए प्लेऑफ के पहले मुकाबले की बात करें तो टॉस जीतकर हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते फैसला किया. हालांकि, पूरी टीम 19.3 ओवर में 159 रनों पर ही सिमट गई. वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम ने 8 विकेट शेष रहते 13.4 ओवर में ही मुकाबला जीत लिया.

शुरुआत रही बेहद खराब

टॉस जीतने के बावजूद हैदराबाद की शुरुआत काफी खराब रही. राहुल त्रिपाठी ने 35 गेंदो पर 55 और हेनरिक क्लासेन ने 21 गेंदों पर 32 रनों की पारी खेलकर टीम को 159 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. त्रिपाठी और क्लासेन ने पांचवें विकेट के लिए 37 गेंदों पर 62 रनों की पार्टनरशिप की. वहीं, पैट कमिंस ने 30 रन बनाए. इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 का आंकड़ा भी नहीं छू सका. वहीं, कोलकाता की तरफ से गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने 3 विकेट झटके. जबकि, वरुण चक्रवर्ती ने 2 विकेट लिए. इसके साथ ही वैभव अरोड़ा, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल और हर्षित राणा ने 1-1 विकेट चटकाए.

श्रेयस ने खेली कप्तानी पारी

कोलकाता की तरफ से कप्तान श्रेयस अय्यर ने 24 गेंद पर नाबाद 58 रनों की पारी खेली. वहीं, वेंकटेश अय्यर ने 28 गेंद पर नाबाद 51 रन बनाए. हैदराबाद की तरफ से पैट कमिंस और टी नटराजन ने 1-1 विकेट लिया.

Tags:    

Similar News