केएल राहुल और गिल ने पिच पर खूंटा गाड़ने का 23 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा

मैनचेस्टर टेस्ट मैच में भारतीय टीम संघर्ष कर रही है और इसी संघर्ष में कप्तान शुभमन गिल और ओपनर केएल राहुल ने बड़ी धैर्य से बल्लेबाजी की और एक नया रिकॉर्ड बना डाला।;

Update: 2025-07-27 12:50 GMT
मैनचेस्टर टेस्ट में राहुल और गिल ने चौथे विकेट के लिए 188 रनों की साझेदारी की

ओपनर केएल राहुल और कप्तान शुभमन गिल ने मैनचेस्टर टेस्ट की दूसरी पारी में बहुत ही धैर्य के साथ बल्लेबाजी की। राहुल और गिल की जोड़ी ने हैरतअंगेज कारनामा अंजाम दिया और 23 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर डाला।

इंग्लैंड को पहली पारी में 669 का स्कोर खड़ा करने के बाद 311 रनों की दमदार बढ़त हासिल मिली। लगा कि इंग्लैंड टीम आसानी से हावी हो जाएगी लेकिन गिल और राहुल खूंटा गाड़कर खड़े हो गए। दोनों ने मैच के चौथे दिन यानी शनिवार को दो सेशन में इंग्लैंड को विकेट के लिए तरसाया। हालांकि, राहुल रविवार को पहले सेशन में अपना विकेट गंवा बैठे। वह शतक से चूक गए। उन्होंने 230 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 90 रन बनाए।

उनके आउट होने के बाद गिल ने शतक जड़ा, लेकिन 238 गेंदों में 103 रन बनाकर वो भी आउट हो गए। अपनी पारी में गिल ने 12 चौके जड़े। लेकिन आउट होने से पहले राहुल और गिल की जोड़ी ने एक हैरतअंगेज करानामा किया और 23 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ डाला।

दरअसल, राहुल-गिल की जोड़ी इंग्लैंड में एक टेस्ट पारी में सबसे ज्यादा गेंदों का सामना करने वाली भारतीय जोड़ी बन गई है। दोनों ने मिलकर मैनचेस्टर में कुल 417 गेंदों का सामना किया। केएल राहुल 300 मिनट विकेट पर डटे रहे जबकि कप्तान गिल 379 मिनट तक खूंटा गाड़े रहे।

राहुल-गिल की जोड़ी ने पूर्व बल्लेबाज संजय बांगर और राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड ध्वस्त किया है। बांगर और द्रविड़ ने 2022 में लीड्स में आयोजित टेस्ट मैच की पारी में 405 गेंदें खेली थीं। महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की जोड़ी ने 2022 में लीड्स में 357 गेंद खेली थीं। वहीं, मुरली विजय और एमएस धोनी की जोड़ी ने 2014 में नॉटिंघम में 312 गेंदों का सामान किया था।

शून्य पर पर दो विकेट गिरने के बाद राहुल और गिल के नाम भारत के लिए सबसे बड़ी साझेदारी करने का रिकॉर्ड दर्ज हो चुका है। इससे पहले 1977-78 में मोहिंदर अमरनाथ और गुंडप्पा विश्वनाथ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 105 रनों की साझेदारी की थी।

Tags:    

Similar News