Champions Trophy: भारतीय टीम नहीं जाएगी पाकिस्तान? अब PCB ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बात
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस बात से इनकार किया कि उन्हें बीसीसीआई से कोई मैसेज नही मिला है कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी.
Indian Cricket Team: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने कहा कि उन्हें भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) से कोई ऐसा मैसेज नहीं मिला है कि भारतीय क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी. बता दें कि पीसीबी सूत्रों ने दावा किया था कि भारत ने 'हाइब्रिड मॉडल' चुना है, जिसके तहत उसके सभी मैच दुबई में होंगे और टीम पाकिस्तान खेलने नहीं जाएगी.
बीसीसीआई सूत्रों ने दावा किया था कि भारत ने पीसीबी को आधिकारिक तौर पर बता दिया है कि वे पाकिस्तान नहीं जाएंगे. लेकिन नकवी ने गद्दाफी स्टेडियम में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसका खंडन किया. नकवी ने कहा कि आज तक किसी ने भी हमारे साथ किसी 'हाइब्रिड मॉडल' पर चर्चा नहीं की है और न ही हम इस पर बात करने को तैयार हैं. लेकिन हम पिछले कुछ वर्षों से अच्छे संकेत दे रहे हैं और किसी को हमसे हर समय ऐसा करने की उम्मीद नहीं करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा कोई प्रस्ताव पीसीबी के समक्ष लिखित रूप में रखा जाएगा तो वे इसे सरकार के समक्ष ले जाएंगे.
नकवी ने कहा कि मैं सरकार को लिखकर कुछ भी कहूंगा और वे जो भी निर्णय लेंगे, हमें उसका पालन करना होगा. पाकिस्तान जाने का फैसला कभी भी बीसीसीआई का नहीं होता, बल्कि यह भारत सरकार का फैसला होता है. इस मोर्चे पर कुछ भी नहीं बदला है.
वहीं, बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा है कि उन्होंने (बीसीसीआई ने) पीसीबी को सूचित कर दिया है कि वे सुरक्षा कारणों से अपनी टीम पाकिस्तान नहीं भेजेंगे. लेकिन नकवी ने कहा कि किसी ने भी उन्हें कुछ नहीं बताया. उन्होंने कहा कि जहां तक हमारा सवाल है. टूर्नामेंट तय समय पर पाकिस्तान में हो रहा है और सभी टीमें यहां खेलेंगी. सभी अन्य बोर्ड पाकिस्तान में खेलने के लिए उत्सुक हैं. नकवी ने कहा कि अन्य बोर्डों के साथ हर समय बातचीत होती रहती है और कुछ भी नहीं बदला है.
उन्होंने कहा कि अगर हमें भारत के पाकिस्तान न आने या वहां न आने के बारे में लिखित में कुछ मिलता है तो मैं सबसे पहले उसे सरकार और मीडिया के साथ शेयर करूंगा. अभी जो स्थिति है, हम सभी टीमों और मैचों की मेजबानी की तैयारी कर रहे हैं.
बता दें कि पीसीबी ने बीसीसीआई को प्रस्ताव दिया था कि भारत दिल्ली या चंडीगढ़ में अपना बेस बना सकता है और मैच के दिन लाहौर के लिए उड़ान भर सकता है और अगले दिन ही वापस लौट सकता है. लेकिन इसे खारिज कर दिया गया.
भारत ने आखिरी बार 2008 में एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा किया था. लेकिन उसी वर्ष 26/11 के मुंबई आतंकवादी हमलों के बाद से भारतीय टीम ने पड़ोसी देश का दौरा नहीं किया है. वहीं, आईसीसी का हमेशा से यही रुख रहा है कि वे किसी खास देश की सरकारी नीति में हस्तक्षेप नहीं करते हैं.