आप चैंपियनों के चैंपियन हो, पीएम मोदी ने विनेश को दी हिम्मत
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा आज की असफलता दुःख देती है, लेकिन विनेश आप चैंपियनों की चैंपियन हैं. विनेश फौगाट के ताऊ महावीर फौगाट ने कहा कि ये बड़े दुःख की बात है लेकिन ये नियम हैं, कुछ नहीं किया जा सकता.
Paris Olympics: पेरिस ओलंपिक्स में 50 किलोग्राम वर्ग महिला कुश्ती में भारत को गोल्ड मिलने की उम्मीद कुछ ऐसे टूटी जिसके बारे में सपने में किसी ने कल्पना नहीं की थी. दरअसल विनेश फौगाट का वजन महज 100 ग्राम ज्यादा पाए जाने की वजह से उन्हें अयोग्य करार कर दिया गया, जिसकी वजह से उन्हें फाइनल प्रतियोगिता से बाहर कर दिया गया है. इस निर्णय की वजह से देशभर में निराशा और नाराज़गी का माहौल है. हर कोई अपने अनुसार तर्क दे रहे हैं.
रिपोर्ट के अनुसार ये बताया गया है कि पहलवान का वजन निर्धारित सीमा से लगभग 100 ग्राम अधिक पाया गया था, जिसके कारण उन्हें अयोग्य घोषित किया गया है. प्रतियोगिता के नियमों के अनुसार, फोगट सिल्वर मेडल के लिए भी पात्र नहीं होंगी और 50 किलोग्राम में केवल गोल्ड और ब्रॉन्ज मेडल विजेता ही भाग लेंगे. बता दें कि मंगलवार के मुकाबलों के लिए वजन तय किया गया था.
पेरिस ओलंपिक्स के लिए टीम इंडिया के नाम से 'X' पर बने अकाउंट में लिखा गया कि ''ये खेदजनक है कि भारतीय दल महिला कुश्ती 50 किग्रा वर्ग से विनेश फोगट के अयोग्य घोषित होने की खबर साझा करता है. रात भर टीम द्वारा किए गए बेहतरीन प्रयासों के बावजूद, आज सुबह उनका वजन 50 किग्रा से कुछ ग्राम अधिक था. इस समय दल द्वारा कोई और टिप्पणी नहीं की जाएगी. भारतीय दल आपसे विनेश की निजता का सम्मान करने का अनुरोध करता है. वो आगे की प्रतियोगिताओं पर ध्यान केंद्रित करना चाहेगा.