सिडनी टेस्ट से बाहर हुए कैप्टन रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह करेंगे कप्तानी?

Sydney Test: रोहित ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में पांच पारियों में 6.20 की औसत से सिर्फ 31 रन बनाए हैं. साल 2024 की शुरुआत से उनके आंकड़े भी निराशाजनक रहे हैं.;

Update: 2025-01-02 16:03 GMT

Border Gavaskar Trophy: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कल (शुक्रवार) से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रहे सिडनी टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया है. भारतीय कप्तान अपने पिछले कुछ टेस्ट मैचों में बुरी तरह आउट ऑफ फॉर्म रहे हैं.  इसलिए भारतीय क्रिकेट मैनेजमेंट ने यह कदम उम्मीद के मुताबिक उठाया है. 

अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण पहला टेस्ट मिस करने के बाद रोहित (Rohit Sharma) एडिलेड में कप्तानी करने के लिए लौटे. लेकिन कुछ खास परफॉर्म में दिखाई नहीं दिए. उन्होंने एडिलेड और ब्रिसबेन मुकाबलों के लिए मध्य क्रम में बल्लेबाजी करने का विकल्प चुना. लेकिन मेलबर्न में ओपनिंग करने का फैसला किया. उनके टॉप में बेटिंग करने की वजह से शुभमन गिल को बाहर होना पड़ा और इसका भारत पर विपरीत असर पड़ा. क्योंकि रोहित (Rohit Sharma) का बल्ले से निराशाजनक प्रदर्शन जारी रहा.

37 वर्षीय इस खिलाड़ी के लिए यह कयास लगाए जा रहे थे कि वह सिडनी के बाद टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह देंगे. क्योंकि, उनका मौजूदा फॉर्म नए साल के टेस्ट के लिए लाइन-अप में जगह पाने के लायक नहीं था. ऐसे में मैनेजमेंट ने सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में उनको बाहर करने का साहसिक फैसला लेना पड़ा.

उन्होंने मौजूदा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में पांच पारियों में 6.20 की औसत से सिर्फ 31 रन बनाए हैं. साल 2024 की शुरुआत से उनके आंकड़े भी निराशाजनक रहे हैं. बीते साल में 14 मैचों में उन्होंने दो शतक और दो अर्द्धशतक के साथ 24.76 की औसत से सिर्फ 619 रन बनाए. मार्च 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ 103 रन बनाने के बाद से रोहित रनों के लिए संघर्ष कर रहे हैं. धर्मशाला में उस शतकीय पारी के बाद रोहित (Rohit Sharma) मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल नहीं हुए और कोच गौतम गंभीर की प्लेइंग इलेवन को लेकर प्रतिक्रियाओं ने आग में घी डालने का काम किया. टेस्ट टीम के साथ अपने आखिरी सेशन के लिए रोहित काफी अलग-थलग रहे और दूर से ही खेल को देखते रहे. जबकि जसप्रीत बुमराह कोच गंभीर और अन्य खिलाड़ियों से बातचीत कर रहे थे.

भारतीय क्रिकेट में बदलाव अब तेज गति से हो रहा है और हालांकि रोहित ने अभी आधिकारिक तौर पर इसे अलविदा नहीं कहा है. लेकिन उन्होंने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भारत के लिए अपना आखिरी टेस्ट जरूर खेल लिया है.

बुमराह करेंगे कप्तानी

गुरुवार को अभ्यास सत्र में बुमराह काफी सक्रिय थे. भारत के नामित उप-कप्तान सीरीज में दूसरी बार उनके साथ खेलने के लिए तैयार दिखे. उनकी कप्तानी में भारत ने सीरीज का पहला मैच 295 रनों से जीता था. इससे पहले कि बाकी मैचों में चीजें खराब होतीं. भारत अब उम्मीद करेगा कि नेतृत्व में बदलाव से ड्रेसिंग रूम में ऊर्जा बदलेगी और सिडनी में अंतिम गेम जीतकर वे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को बरकरार रखेंगे.

Tags:    

Similar News