विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा का भी बड़ा फैसला, टी 20 इंटरनेशनल से संन्यास
टी 20 वर्ल्ड कप फाइनल में भारत ने साउथ अफ्रीका पर रोमांचक जीत दर्ज की. लेकिन अब कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली अब टी 20 इंटरनेशनल में नजर नहीं आएंगे.;
Virat Kohli- Rohit Sharma Retirement News: 29 जून को भारतीय टीम ने टी 20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में इतिहास रच दिया. एक पल तो ऐसा लगा कि साउथ अफ्रीका विजेता बनने जा रही है. लेकिन कार्लसन के विकेट के बाद मैच भारत के हाथ में आ गया और टीम इंडिया ने 17 बाद एक बार फिर ट्रॉफी अपने नाम कर ली. लेकिन इस मैच के बाद दो बड़े ऐलान हुए. पहले तो विराट कोहली ने अपनी विराट पारी के बाद टी 20 इंटरनेशनल मैच से संन्यास का ऐलान कर दिया और बाद में कप्तान रोहित शर्मा ने भी कहा कि टी 20 इंटरनेशनल में उनका भी यह आखिरी मैच होगा.
विराट कोहली का संन्यास
फाइनल में जीत दर्ज करने के बाद विराट कोहली ने कहा कि एक दिन आपको लगता है कि आप रन नहीं बना सकते और ऐसा हो जाता है. बस मौका था अब या कभी नहीं जैसी स्थिति. हम उस कप को उठाना चाहते थे और वो एक खुला रहस्य था.ऐसा कुछ भी नहीं था कि हारने पर वो घोषित नहीं करने वाले थे. अब अगली पीढ़ी के लिए टी 20 को आगे ले जाने का समय है. यह इंतजार लंबा रहा. आप रोहित जैसे खिलाड़ियों के लिए देख सकते हैं कि उन्होंने 9 टी 20 वर्ल्ड कप और मैंने 6 खेले, निश्चित तौर पर वो इसके हकदार रहे हैं.
टी 20 वर्ल्ड कप में कोहली का प्रदर्शन
विराट कोहली ने अब तक 125 टी 20 वर्ल्ड कप के मुकाबले खेले हैं. 48.69 के औसत और 137.04 की स्ट्राइक से 4188 रन बनाए हैं, उनके नाम एक शतक और 38 अर्धशतक दर्ज है. अगर सिक्स और फोर की बात करें तो 124 सिक्स और 369 फोर का योगदान 4188 रन में रहा है.
रोहित शर्मा भी अब नहीं आएंगे नजर
विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा ने भी कहा कि यह उनका आखिरी गेम था. उन्होंने यह भी कहा कि अलविदा के लिए इससे बेहतर समय और क्या हो सकता है. वो इस ट्रॉफी को किसी भी तरह से अपनी झोली में करना चाहते थे. इसे शब्दों में बयां करना बेहद मुश्किल है. वो यही चाहते थे और वैसा ही हुआ. वो अपनी जिंदगी में इसके लिए बेताब थे.खुशी की बात है कि इस दफा हमने कर दिखाया है.
रोहित शर्मा का टी 20 इंटरनेशनल में प्रदर्शन