113 रनों के मामूली स्कोर पर सिमटी SRH, KKR के गेंदबाजों ने मैदान पर दिखाया जलवा

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2024 के फाइनल मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 113 रन पर सिमटा दिया.

Update: 2024-05-26 16:16 GMT

IPL Final 2024: चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2024 के फाइनल मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 113 रन पर सिमटा दिया. कोलकाता के मिचेल स्टार्क ने पहले ओवर में बेहतर फॉर्म में चल रहे एसआरएच के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को आउट कर दिया. मिचेल ने सधी गेंदबाजी कर पूरी पारी के दौरान शिकंजा कस कर रखा. आखिरकार पूरी टीम 18.3 ओवर में मामूली स्कोर पर ढेर हो गई.

कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए आंद्रे रसेल सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे. उन्होंने 2.3 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट लिए. वहीं, मिचेल स्टार्क ने 3 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट चटकाए. इसके साथ ही वैभव अरोड़ा को 1, हर्षित राणा को 2, सुनील नरेन को 1 और वरुण चक्रवर्ती को 1 विकेट मिला.

वहीं, SRH के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के फैसला लिया था. टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. अभिषेक शर्मा को मिचेल ने 2 रन के स्कोर पर चलता किया. वहीं, ट्रेविस हेड 0 के स्कोर पर आइट हो गए. इनके बाद बल्लेबाजी करने आए राहुल त्रिपाठी ने 9, एडन मेक्रम ने 20, नीतिश कुमार रेड्डी ने 13, हेनरिक काल्सन ने 16, शाहबाज अहमद ने 8, अब्दुल समद ने 4 और कप्तान पैट कमिंस ने 24 रनों की पारी खेली.

Tags:    

Similar News