T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया करेगी जिम्बाब्वे का दौरा, 6 जुलाई को खेला जाएगा पहला मैच

टी20 विश्व कप जीतने के बाद टीम इंडिया 6 जुलाई से शुरू होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए जिम्बाब्वे का दौरा करेगी.;

Update: 2024-07-01 12:19 GMT

India vs Zimbabwe T20 Series: टी20 विश्व कप जीतने के बाद टीम इंडिया 6 जुलाई से शुरू होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए जिम्बाब्वे का दौरा करेगी. शुभमन गिल की कप्तानी में इस भारतीय टीम में बड़ी संख्या में युवा खिलाड़ियों को जगह दी गई है. क्योंकि, रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा टी20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं. वहीं, विश्व कप टीम के अन्य प्रमुख खिलाड़ियों को आराम दिया गया है.

हालांकि, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन और शिवम दुबे जैसे तीन खिलाड़ी बाद टीम से जुड़ेंगे. उनके साथ रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान भी शामिल होंगे, जिनको भारतीय टी20 विश्व कप टीम के रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर रखा गया था.

वहीं, जिम्बाब्वे के साथ शुरू हो रहे इस सीरीज में अभिषेक शर्मा, ध्रुव जुरेल, रियान पराग और तुषार देशपांडे को पहली बार सीनियर राष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया. ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को शुरू में टीम में शामिल किया गया था. हालांकि, चोट के कारण वह टीम से बाहर हो गए. ऐसे में बीसीसीआई ने उनकी जगह दुबे को टीम में शामिल किया है.

राहुल द्रविड़ के मुख्य कोच के पद से हटने के बाद वीवीएस लक्ष्मण अंतरिम कोच के तौर पर टीम के साथ जिम्बाब्वे जाएंगे.

भारत बनाम जिम्बाब्वे का शेड्यूल

पहला T20– शनिवार, 6 जुलाई

दूसरा T20– रविवार, 7 जुलाई

तीसरा T20– बुधवार, 10 जुलाई

चौथा T20– शनिवार, 13 जुलाई

पांचवां T20– रविवार, 14 जुलाई

भारतीय टीम

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेट कीपर), ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), शिवम दुबे, रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार और तुषार देशपांडे.

भारत बनाम जिम्बाब्वे टी20 सीरीज के सभी मैच भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे से शुरू होंगे और भारत में इस सीरीज के सभी मैचों को सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकेगा.

Tags:    

Similar News