'देश पहले, क्रिकेट बाद में', भारत-PAK लीजेंड्स मैच रद्द
विवादों के चलते वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में भारत-पाकिस्तान मैच रद्द कर दिया गया। शिखर धवन बोले- देश से बढ़कर कुछ नहीं।;
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) में आज होने वाला भारत बनाम पाकिस्तान लीजेंड्स क्रिकेट मैच अब आधिकारिक रूप से रद्द कर दिया गया है। आयोजकों ने यह फैसला भारतीय खिलाड़ियों की नाराजगी और विवाद बढ़ने के बाद लिया।
भारतीय खिलाड़ियों ने जताया विरोध
इस मैच से पहले भारत के कई पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों शिखर धवन, हरभजन सिंह, सुरेश रैना और यूसुफ पठान ने मुकाबले से अपने नाम वापस ले लिए थे।शिखर धवन ने सोशल मीडिया पर साफ कहा मेरा देश मेरे लिए सब कुछ है, और देश से बढ़कर कुछ नहीं।” उन्होंने वह ईमेल भी साझा किया जिसमें उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार किया था।
आयोजकों का बयान और माफ़ी
WCL ने सोशल मीडिया पर मैच रद्द होने की सूचना देते हुए बयान जारी किया हमने खेल को जोड़ने वाले माध्यम के रूप में देखा और सोचा कि भारत-पाकिस्तान मैच से दुनिया को कुछ खुशनुमा पल मिलेंगे। लेकिन शायद इस प्रक्रिया में हमने कई लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई। उन्होंने स्वीकार किया कि इस फैसले से भारतीय खिलाड़ियों और प्रायोजकों को असहजता महसूस हुई, जिसके कारण मैच रद्द करना पड़ा। आखिर में उन्होंने माफी मांगते हुए कहा हम क्षमा चाहते हैं और आशा करते हैं कि लोग हमारी भावना को समझेंगे।
क्यों हुआ विवाद?
हाल ही में भारत में पाकिस्तान हॉकी टीम और वॉलीबॉल मुकाबलों को लेकर चर्चा थी। इसी संदर्भ में भारत-पाकिस्तान लीजेंड्स मैच की योजना बनी, लेकिन खिलाड़ियों और फैंस ने इसे देशहित के विरुद्ध मानते हुए विरोध जताया।भारतीय क्रिकेटरों के देशप्रेम और सार्वजनिक दबाव के बाद WCL को भारत-पाक मुकाबले को रद्द करना पड़ा। यह सिर्फ एक मैच नहीं, बल्कि एक स्पष्ट संदेश था जब बात देश की हो तो बाकी सब बाद में आता है।