वनडे या टी20? एशिया कप का फॉर्मेट कौन तय करता है? जानें टूर्नामेंट की पूरी कहानी

Asia Cup 2025: एशिया कप सिर्फ एक टूर्नामेंट नहीं, बल्कि एशियाई क्रिकेट टीमों के लिए वर्ल्ड कप की तैयारी का सबसे बड़ा मंच बन गया है. बदलते फॉर्मेट से यह साफ है कि क्रिकेट समय के साथ खुद को अपडेट करता जा रहा है.;

Update: 2025-09-12 13:20 GMT
Click the Play button to listen to article

Asia Cup Format Change: एशिया कप क्रिकेट की दुनिया का एक बड़ा टूर्नामेंट है, जिसमें सिर्फ एशिया के देशों की टीमें हिस्सा लेती हैं, इसमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, यूएई, हांगकांग प्रमुख टीमें शामिल होता हैं. इस टूर्नामेंट की शुरुआत से अब तक क्रिकेट और इसके नियमों में कई बदलाव आ चुके हैं, जिनका असर एशिया कप पर भी पड़ा है.

कब शुरू हुआ एशिया कप?

एशिया कप की शुरुआत साल 1984 में हुई थी. इस टूर्नामेंट का आयोजन एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) करती है. ACC की जिम्मेदारी होती है कि वह हर दो साल में एक बार इस टूर्नामेंट का आयोजन करे. शुरुआत में जब क्रिकेट में सिर्फ टेस्ट और वनडे फॉर्मेट थे, तब एशिया कप भी 50 ओवर का वनडे मैच होता था.

2016 में हुआ बड़ा बदलाव

साल 2016 में पहली बार एशिया कप को T20 फॉर्मेट में खेला गया था. इसके बाद से यह फैसला लिया गया कि एशिया कप को एक बार वनडे और अगली बार T20 फॉर्मेट में कराया जाएगा.

फॉर्मेट कैसे तय होता है?

2015 में ICC (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) ने कुछ बदलाव किए. इसके बाद तय किया गया कि एशिया कप का फॉर्मेट इस बात पर निर्भर करेगा कि उसके बाद कौन-सा ICC टूर्नामेंट होना है. अगर वनडे वर्ल्ड कप नजदीक है तो एशिया कप वनडे फॉर्मेट (50 ओवर) में होगा. अगर T20 वर्ल्ड कप आने वाला है तो एशिया कप T20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. इसका मकसद यह है कि एशिया की टीमें वर्ल्ड कप से पहले उसी फॉर्मेट में प्रैक्टिस कर सकें.

अब तक कितनी बार खेला गया T20 एशिया कप?

1. 2016 – पहली बार एशिया कप T20 फॉर्मेट में खेला गया.

2. 2018 – टूर्नामेंट फिर से वनडे फॉर्मेट में हुआ, क्योंकि 2019 में वनडे वर्ल्ड कप था.

3. 2022 – दूसरी बार T20 फॉर्मेट में एशिया कप खेला गया.

4. 2025 – अब तीसरी बार यह टूर्नामेंट T20 फॉर्मेट में खेला जाएगा.

नतीजा क्या निकला?

एशिया कप सिर्फ एक टूर्नामेंट नहीं, बल्कि एशियाई क्रिकेट टीमों के लिए वर्ल्ड कप की तैयारी का सबसे बड़ा मंच बन गया है. बदलते फॉर्मेट से यह साफ है कि क्रिकेट समय के साथ खुद को अपडेट करता जा रहा है.

Tags:    

Similar News