विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की जंग हुई रोचक, जानें- कैसे बदल सकता है समीकरण

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियशिप पर अब सबकी निगाह लगी हुई है। कुछ उलटफेर के साथ पाकिस्तान भी इस रेस में शामिल हो चुका है।;

By :  Lalit Rai
Update: 2024-10-28 02:39 GMT

World Test Championship:  वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप राउंड 2023-25 के लिए अब सिर्फ 20 टेस्ट मैच बचे हैं। बचे हुए ये टेस्ट 9 टीमों के पोजीशन को निर्धारित करेंगे। यानी कि कौन सी टीम टॉप पर होगी और किसे निचले पायदान पर संतुष्ट होना पड़ेगा। अगर बात भारत की करें को न्यूजीलैंड से मिली दो हार के बाद अंकों का प्रतिशत 62.82 फीसद रह गया है जबकि पुणे टेस्ट से पहले यह आंकड़ा 68.06 फीसद था।

फाइनल की रेस से तीन टीम पहले ही बाहर
WTC टेबल में इस समय भारत पहले और ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर है। फाइनल की रेस में कौन सी टीम जगह बनाएगी इसे लेकर पुख्ता तौर पर कहना थोड़ा मुश्किल है। इसके पीछे की वजह यह है कि पांच टीमें अंकों के आधार पर मुकाबले से बाहर नहीं हैं। इस रेस से तीन टीमें वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और इंग्लैंड तो पूरी तरह से बाहर हैं। मौजूदा गणित के हिसाब से अगर कोई भी टीम 60 फीसद के स्कोर को टच करती है तो फाइनल की रेस में वो बनी रहेगी। अगर बात भारत की करें तो पिछली दफा 58.8 फीसद अंक के साथ फाइनल के लिए क्वॉलिफाई किया था। उस समय ऑस्ट्रेलिया के हाथ टीम इंडिया को 209 रन से शिकस्त मिली थी।

भारत

अगर भारतीय टीम के आंकड़े को देखें तो अब तक 13 मैचों में से 8 में जीत, चार में हार और एक मैच ड्रॉ हुआ है। इस तरह कुल 98 अंक हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम 12 मैच में से 8 में जीत, तीन में हार और एक डॉ मैच से 90 अंक पर है। मौजूदा समय में भारत के 62.82 फीसद अंक है। इसके दो अर्थ हैं पहला तो यह कि न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा टेस्ट जीतना ही होगा। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया को पांच टेस्ट की सीरीज में हराना होगा। इसका अर्थ है कम से कम चार मैच जीतने होंगे। अगर भारतीय टीम इसे कर दिखाती है तो उसके पास 64.04 फीसद अंक हो जाएंगे। अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ हार हासिल होती है तो ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से मात देनी होगी।

ऑस्ट्रेलिया

अगर बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम की सीरीज में हार से उसकी संभावना बढ़ गई है। अगर ऑस्ट्रेलिया भारत के खिलाफ 3-2 से और श्रीलंका के खिलाफ 1-0 से जीत दर्ज करता है तो उसके पास 62.28 फीसद अंक होंगे। इससे वो भारत से आगे होगा। यानी कि ऑस्ट्रेलिया को फाइनल में जगह बनाने के लिए किसी और टीम पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।

श्रीलंका

श्रीलंका की टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 2-0 से सीरीज जीती थी और उसका फायदा यह हुआ कि फाइनल की रेस में बनी है। इस टीम को कुल चार मैच खेलने हैं। यदि सभी चारों मैच में जीत हासिल होती है तो स्कोर 69.23 फीसद पर होगा। अगर तीन मैच जीतने में कामयाब होते हैं तो स्कोर 61.54 पर होगा। ऐसी सूरत में श्रीलंका को दूसरी टीमों पर निर्भर रहना होगा। श्रीलंका को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका से दो दो मैच खेलने हैं।

न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड का स्कोर इस समय 50 फीसद पर है। इस टीम को कुल चार मैच खेलने हैं। सभी मैच में जीत दर्ज होने पर स्कोर 64.29 फीसद पर खत्म होगा। इसे फाइनल का टिकट पक्का होगा पुख्ता तौर पर नहीं कहा जा सकता। लेकिन रेस में बने रहने की उम्मीद बरकरार रहेगी। कीवी टीम को अभी भारत के खिलाफ एक और इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैच खेलना है।

दक्षिण अफ्रीका

मौजूदा समय में अंक प्रतिशत 47.62 फीसद है। फाइनल की रेस में आने के लिए पांचों टेस्ट जीतना होगा। पांचों टेस्ट जीतने की सूरत में स्कोर 69.44 फीसद पर होगा। अगर कोई मैच ड्रा होता है तो स्कोर 63.89 फीसद रहेगा। चार जीत और एक हार की सूरत में आंकड़ा 61.11 फीसद का बनेगा। यानी कि इस टीम के फाइनल में पहुंचने के लिए दूसरों पर निर्भर होना पड़ेगा। 

पाकिस्तान
पाकिस्तान का मौजूदा स्कोर 33.33 फीसद है। पाकिस्तान को अभी चार मैच खेलने हैं अगर सभी मैच में जीत मिलती है तो आंकड़ा 52.38 फीसद का होगा। लेकिन पुख्ता तौर पर फाइनल में जगह बनाने के लिए दूसरी टीमों के जीत और हार पर निर्भर होना पड़ेगा। पाकिस्तान को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैच और वेस्टइंडीज के खिलाफ भी दो मैच खेलने हैं।

Tags:    

Similar News