WWE के सुपरस्टार हल्क होगन का 71 साल की उम्र में निधन, कार्डियक अरेस्ट की आशंका
अमेरिकी मीडिया में दावा किया गया है कि हल्क होगन की मृत्यु हो गयी है लेकिन अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. हालांकि प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि होगन को परामेडिकल स्टाफ और पुलिस द्वारा अस्पताल ले जाया गया था.;
Hulk Hogan Died : रेसलिंग की दुनिया से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। WWE के दिग्गज और हॉल ऑफ फेम हल्क होगन, जिनका असली नाम टेरी बोलिया था, का 71 साल की उम्र में निधन हो गया है। अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुरुवार सुबह उनके घर से कार्डियक अरेस्ट की कॉल मिलने के बाद इमरजेंसी सर्विसेज को मौके पर बुलाया गया। हालांकि, अभी तक परिवार या WWE की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
चश्मदीदों ने बताया कि पैरामेडिक्स और पुलिस को उनके घर के बाहर देखा गया और उन्हें स्ट्रेचर पर ले जाते हुए एम्बुलेंस में शिफ्ट किया गया।
हल्क होगन 1980 और 90 के दशक में रेसलिंग के सबसे बड़े चेहरों में शामिल रहे। अपनी दमदार बॉडी, आइकोनिक लुक और ऊर्जावान स्टाइल की वजह से उन्होंने करोड़ों फैंस के दिलों में जगह बनाई। WWE में उनकी मौजूदगी ने रेसलमेनिया जैसे इवेंट्स को ऐतिहासिक बना दिया।
उनका चर्चित डायलॉग — "Whatcha gonna do when Hulkamania runs wild on you?" — आज भी फैंस के जेहन में बसा हुआ है।
होगन ने रिंग के बाहर भी खूब पहचान बनाई। उन्होंने फिल्मों में काम किया, टीवी शोज़ में नजर आए और एक पॉप कल्चर आइकन बन गए।
उनकी अचानक मौत ने पूरे रेसलिंग वर्ल्ड को सदमे में डाल दिया है। सोशल मीडिया पर दुनियाभर से लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
यह सिर्फ एक रेसलर का नहीं, बल्कि एक युग का अंत है।