1962 के घावों से लेकर ‘जनता मेरा भगवान’ तक,कांग्रेस पर मोदी का बड़ा हमला

असम के दरांग में नेहरू-युग की नीतियों से जुड़े दर्द को फिर से उठाते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस की वर्तमान पीढ़ी पुराने जख्मों पर नमक छिड़क रही है।;

Update: 2025-09-14 07:06 GMT
Click the Play button to listen to article

असम के दरांग में पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला किया। उन्होंने कहा कि देश जानता है कि 1962 में चीन के साथ जो युद्ध हुआ था, उसके बाद पंडित नेहरू ने क्या कहा था, नॉर्थ-ईस्ट के लोगों के वे घाव आज भी भरे नहीं हैं, और उस घाव पर कांग्रेस की वर्तमान पीढ़ी भी नमक छिड़कने का काम कर रही है।आम तौर पर मुझे कितनी भी गालियां दें… मैं तो भगवान शिव का भक्त हूं, सारा ज़हर निगल लेता हूं, लेकिन जब बेशर्मी के साथ किसी और का अपमान होता है, तब मुझसे सहा नहीं जाता। मैं जानता हूं, कांग्रेस का पूरा इकोसिस्टम आज मुझ पर टूट पड़ेगा कि मोदी फिर से रोना रोने लगा।

मेरे लिए तो जनता-जनार्दन ही मेरा भगवान है, और मेरे भगवान के पास जाकर मेरी आत्मा की आवाजं नहीं निकलेगी तो और कहां निकलेगी।यही मेरे मालिक हैं, यही मेरे पूजनीय हैं, यही मेरा रिमोट कंट्रोल हैं, और कोई मेरा रिमोट कंट्रोल नहीं है।

21वीं सदी का अगला चरण पूर्वोत्तर भारत का है—यह आपके चमकने का समय है! किसी भी क्षेत्र के विकास में कनेक्टिविटी की अहम भूमिका होती है, और हमारी सरकार पूर्वोत्तर में कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। इसमें सड़क, रेलवे और हवाई मार्ग जैसे भौतिक बुनियादी ढाँचे के विकास के साथ-साथ 5G, इंटरनेट और ब्रॉडबैंड सेवाओं के माध्यम से डिजिटल कनेक्टिविटी भी शामिल है। ये प्रगति जीवन में बदलाव ला रही है और व्यावसायिक विकास को गति दे रही है, जिससे एक उज्जवल भविष्य का मार्ग प्रशस्त हो रहा है।

दशकों तक असम में कांग्रेस का शासन रहा, फिर भी उन्होंने 60-65 सालों में ब्रह्मपुत्र नदी पर केवल तीन पुल बनाए। इसके विपरीत, जब आपने हमें अवसर दिया, तो हमने सिर्फ़ एक दशक में ही छह नए पुल बना दिए। स्वाभाविक है कि आप हमारे प्रयासों की सराहना करेंगे और हमें अपना समर्थन देंगे।

नवरात्रि के पहले दिन, सिर्फ़ नौ दिनों में, जीएसटी दरों में भारी गिरावट आने वाली है, जिससे देश के लोगों को काफ़ी फ़ायदा होगा। इस कमी से सीमेंट, बीमा, मोटरसाइकिल और कारों की कीमतों में भारी कमी आएगी।

Tags:    

Similar News