लव जिहाद-अवैध धर्मांतरण मामले में लखनऊ का जूनियर डॉक्टर निलंबित, पीड़िता ने UPCM से शिकायत की

पीड़िता का आरोप है कि डॉ रमीज़ ने शादी के लिए इस्लाम कबूल करने का दबाव डाला।पीड़िता ने मुख्यमंत्री से मामले की शिकायत कर न्याय की गुहार लगायी है।पुलिस जाँच में जुट गई है।इधर केजीएमयू प्रशासन ने आरोपी डॉक्टर को सस्पेंड कर दिया है।

By :  Shilpi Sen
Update: 2025-12-23 13:37 GMT
राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने पीड़िता से बात की

Love Jihad in KGMU Lucknow- यूपी से लव जिहाद का एक और मामला सामने आया है।लखनऊ स्थित प्रतिष्ठित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) में लव जिहाद और जबरन धर्मांतरण का गंभीर मामला सामने आने से हड़कंप मच गया है।पैथोलॉजी विभाग के जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर रमीजुद्दीन नायक (रमीज़ मलिक) पर एक हिंदू महिला रेजिडेंट डॉक्टर ने गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता का दावा है कि आरोपी ने अपनी शादी की सच्चाई छिपाकर उसे प्रेम जाल में फंसाया और शारीरिक शोषण किया।पीड़िता का आरोप है कि डॉ रमीज़ ने शादी के लिए इस्लाम कबूल करने का दबाव डाला।पीड़िता ने मुख्यमंत्री से मामले की शिकायत कर न्याय की गुहार लगायी है।पुलिस जाँच में जुट गई है।इधर केजीएमयू प्रशासन ने आरोपी डॉक्टर को सस्पेंड कर दिया।


धोखे से प्रेम जाल में फँसाया, शादी के लिए जबरन धर्मांतरण का आरोप लगाया-

किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में महिला जूनियर रेसिडेंट ने साथ में काम करने वाले जूनियर डॉक्टर पर लव जिहाद और जबरन धर्मांतरण के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है।विश्वविद्यालय में विशाखा गाइडलाइंस के तहत बनी कमेटी ने मामले को जाँच की।पीड़िता के शिकायत पत्र के अनुसार डॉ रमीज़ुद्दीन नायक ने झूठ बोला।अपनी शादी की सच्चाई छिपाकर उसे प्रेम जाल में फंसाया और शारीरिक शोषण करते रहे। पीड़िता का आरोप है कि उसके बाद डॉ रमीज़ ने शादी के लिए इस्लाम कबूल करने का दबाव डाला।दबाव से तंग आकर पीड़िता ने आत्महत्या की कोशिश भी की।

मानसिक प्रताड़ना के बाद पीड़िता में आत्महत्या की कोशिश की-

जानकारी के अनुसार पीड़िता और आरोपी दोनों पैथोलॉजी विभाग के रेजिडेंट डॉक्टर हैं।इस साल जुलाई में दोनों की कैंपस में मुलाकात हुई और रिश्ता प्रेम में बदल गया।पीड़िता का आरोप है कि आरोपी डॉक्टर ने पहले से शादीशुदा होने की बात छिपाई। पीड़िता के अनुसार बाद में पता चला कि डॉ रमीज़ न सिर्फ़ पहले से शादीशुदा था बल्कि एक अन्य हिंदू लड़की का धर्म परिवर्तन कराकर उससे शादी की थी।पीड़िता द्वारा शादी की बात कहने पर सच्चाई खुली और डॉ रमीज़ ने पीड़िता पर इस्लाम कबूल करने का दबाव बनाया।पीड़िता के मना करने पर मानसिक प्रताड़ना दी गई जिससे पीड़िता ने 17 दिसंबर को दवा की ओवरडोज लेकर आत्महत्या का प्रयास किया। उसके बाद ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कर इलाज हुआ और अब वह स्थिर है।

पीड़िता ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की-

इधर केजीएमयू प्रशासन मामले की जाँच करा रहा तो वहीं लखनऊ की चौक कोतवाली में यौन उत्पीड़न, धोखाधड़ी और अवैध धर्मांतरण के प्रयास की धाराओं में केस भी दर्ज किया गया है।विश्वविद्यालय में विशाखा समिति की रिपोर्ट आने के बाद केजीएमयू ने आरोपी डॉक्टर को निलंबित करते हुए कैंपस में एंट्री पर प्रतिबंध लगा दिया।फिलहाल पुलिस जाँच में जुट गई है और आरोपी डॉक्टर की तलाश की जा रही है।पीड़िता ने मुख्यमंत्री जन सुनवाई पोर्टल हेल्पलाइन में मामले की शिकायत की है। पीड़िता ने अपनी जान को खतरा बताया है।इसके बाद पुलिस की सुरक्षा भी उपलब्ध करायी गई है।पीड़िता के परिवार ने राज्य महिला आयोग में भी शिकायत दर्ज़ करायी है।

मामले में होगी कड़ी कार्रवाई- अपर्णा यादव

इसके बाद महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने पीड़िता से बात की।अपर्णा यादव ने कहा कि किसी भी क़ीमत पर उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और कड़ी कार्रवाई करके आरोपी को जेल भेजा जाएगा।इस बीच विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने केजीएमयू परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने लव जिहाद और अवैध धर्मांतरण के खिलाफ नारेबाजी की और वीसी को ज्ञापन सौंपकर आरोपी पर कड़ी कार्रवाई व पीड़िता को न्याय देने की मांग की।कार्रवाई न होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी।

Tags:    

Similar News