बस मार्शल के मुद्दे पर हाई वोल्टेज ड्रामा, मंत्री सौरभ भारद्वाज विजेंद्र गुप्ता के पैरों में पड़े
आप ने आरोप लगाया कि उनकी सरकार बस मार्शलों की बहाली को लेकर एलजी के पास मिलने जा रहे थे, इस बीच नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता से भी सत्ता पक्ष अपने साथ चलने के लिए कहने लगा और यहीं से ड्रामा शुरू हुआ.;
Delhi Politics : दिल्ली सरकार में आज बस मार्शलों की नियुक्ति को लेकर हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. दिल्ली सरकार ने मार्शलों की नियुक्ति को लेकर कैबिनेट नोट पास करने के बाद उपराज्यपाल के पास जाने की तयारी की. इस बीच नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गोयल, जो पहले इस मुद्दे को उठा चुके थे, भी वहां उपस्थित थे. वो जब अपनी गाडी की तरफ बढ़ने लगे तो आप के तमाम विधायक, मंत्री और मुख्यमंत्री भी उनके पीछे पीछे भागे ताकि वो भी उपराज्यपाल के पास चलें. बस यही वो पल था जब ये पूरा मामला एक ड्रामे में तब्दील हो गया. आतिशी नेता प्रतिपक्ष की गाड़ी में बैठ गयीं. इस बीच मंत्री सौरब भरद्वाज व एनी विधायक गुप्ता के पैरों में गिर पड़े और साथ चलने के लिए कहने लगे.
मुझे गर्व है अपने मंत्रियों पर जो लोगों के काम करवाने के लिए किसी के पैरों में भी लेट जाते हैं।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 5, 2024
मेरी LG साहिब और बीजेपी वालों से विनती है कि इस मुद्दे पर और राजनीति ना करें और तुरंत बस मार्शलों को नौकरी पर रखा जाए। https://t.co/9dOahTbvHe
मुझे गर्व है अपने मंत्रियों पर जो लोगों के काम करवाने के लिए किसी के पैरों में भी लेट जाते हैं. मेरी LG साहिब और बीजेपी वालों से विनती है कि इस मुद्दे पर और राजनीति ना करें और तुरंत बस मार्शलों को नौकरी पर रखा जाए.