अब्दुल्ला आज़म को 7 साल की सजा, दो पासपोर्ट मामले में दोषी करार

आज़म ख़ान के परिवार की एक बार फिर मुश्किलें बढ़ गई हैं।फ़र्ज़ी पासपोर्ट के मामले में एमपी/एमएलए कोर्ट ने आज़म के बेटे अब्दुल्ला आज़म को सात साल की सज़ा सुनाई है।2019 में यह मामला दर्ज़ हुआ था।

Update: 2025-12-05 10:47 GMT
फ़र्ज़ी पासपोर्ट मामले में अब्दुल्ला आज़म को सज़ा

रामपुर की एमपी/एमएलए कोर्ट ने सपा नेता आज़म ख़ान के बेटे और पूर्व विधायक अब्दुल्ला आज़म को सात साल की सज़ा सुनाई है।अब्दुल्ला आज़म को दो पासपोर्ट रखने के मामले में दोषी करार देते हुए यह सज़ा सुनाई गई है।फ़र्ज़ी पासपोर्ट का यह मामला अब्दुल्ला आज़म पर बीजेपी विधायक आकाश सक्सेना ने दर्ज कराया था।कोर्ट ने 50 हज़ार का जुर्माना भी लगाया है।


अब्दुल्ला आज़म को सात साल की सज़ा, 50 हज़ार जुर्माना-

आज़म ख़ान के परिवार पर एक बार फिर शिकंजा कस गया है।कोर्ट ने फ़र्ज़ी पासपोर्ट मामले में आज़म के बेटे अब्दुल्ला आज़म को दोषी करार देते हुए 7 साल की सज़ा सुनाई है।अब्दुल्ला आज़म एमपी-एमएलए कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेश हुए।अब्दुल्ला आज़म इस समय रामपुर जेल में बंद हैं।फ़र्ज़ी पासपोर्ट मामले में यह मामला बीजेपी नेता आकाश सक्सेना ने दर्ज करवाया था।पुलिस से शिकायत की गई थी कि अब्दुल्ला आज़म ने फ़र्ज़ी दस्तावेजों के ज़रिए दो पासपोर्ट बनवाए।2019 में सिविल लाइंस थाने में बीजेपी नेता आकाश सक्सेना ने आज़म ख़ान और अब्दुल्ला आज़म पर मुक़दमा दर्ज कराया था।पुलिस ने धोखाघड़ी( धारा 420), फ़र्ज़ी दस्तावेज़ ( धारा 467, 468), पहचान पत्रों में फ़र्ज़ीवाडा ( धारा 471) के तहत मामला दर्ज किया था।अब्दुल्ला आज़म के एक पासपोर्ट में उनकी जन्मतिथि 1जनवरी 1993 दर्ज़ थी जबकि दूसरे पासपोर्ट में उनकी जन्मतिथि 30 सितंबर 1990 लिखाई गई थी।


बर्थ सर्टिफिकेट और पैन कार्ड मामले में भी हो चुकी है सज़ा-

अब्दुल्ला आज़म को इससे पहले बर्थ सर्टिफिकेट और दो पैन कार्ड के मामले में भी सज़ा हो चुकी है।इस मामले में अब्दुल्ला आज़म अकेले ही आरोपित हैं जबकि इससे पहले को पैन कार्ड मामले में अब्दुल्ला आज़म के साथ आज़म ख़ान को भी सज़ा सुनाई गई थी।अब्दुल्ला आज़म और आज़म ख़ान फ़िलहाल रामपुर जेल में हैं।

अब्दुल्ला आज़म का राजनीतिक जीवन शुरू होते ही विवादों में घिर गया था।धोखाधड़ी के मामले में विधायकी भी चली गई थी।इसके साथ ही दो जन्म प्रमाणपत्र मामले में उनको 17 महीने जेल में भी बिताने पड़े।

Tags:    

Similar News