'15 करोड़ के ऑफर का दावा', अब केजरीवाल से इन 5 सवालों का जवाब चाहती है ACB

ACB ने अरविंद केजरीवाल को समन भेजा और उनसे बीजेपी द्वारा AAP उम्मीदवारों को रिश्वत देने के आरोपों की जांच में शामिल होने को कहा.;

Update: 2025-02-07 16:15 GMT

ACB asked Arvind Kejriwal questions: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों से एक दिन पहले दिल्ली का सियासी पारा एकदम गरमा गया है. आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के आप प्रत्याशियों को खरीदने के दावे के बाद शुक्रवार को उपराज्यपाल (LG) विनय कुमार सक्सेना के निर्देश पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की एंट्री हो गई है. एसीबी की टीम केजरीवाल के आवास पर पहुंची और मामले की जांच के लिए सबूत और 5 सवालों के जवाब मांगे.

दिल्ली सरकार की ACB ने शुक्रवार को अरविंद केजरीवाल को समन भेजा और उनसे बीजेपी द्वारा AAP उम्मीदवारों को रिश्वत देने के आरोपों की जांच में शामिल होने को कहा. एसीबी ने आरोप को अत्यंत गंभीर बताते हुए केजरीवाल से सवाल पूछने के लिए उपलब्ध होने की अपील की. एसीबी ने नोटिस में कहा कि दिल्ली सरकार की एंटी करप्शन ब्रांच आम आदमी पार्टी के विधायकों को रिश्वत देने के आरोपों की जांच कर रही है. ये आरोप अत्यंत गंभीर हैं और इसलिए इस मामले में सत्यता साबित करने के लिए तत्काल जांच और एसीबी की दखलअंदाजी की जरूरत है.

ACB के केजरीवाल से पांच सवाल

1. क्या यह ट्वीट आपने किया था या किसी और ने किया था?

2. क्या आप इस ट्वीट में दी गई जानकारी से सहमत हैं कि आपकी पार्टी के 16 विधायक उम्मीदवारों को रिश्वत दी गई थी?

3. उन 16 विधायकों के नाम बताएं, जिन्हें रिश्वत के प्रस्ताव के बारे में फोन कॉल मिले थे.

4. उन फोन नंबरों या व्यक्तियों की जानकारी दें. जिन्होंने इन विधायकों से संपर्क किया था.

5. क्या आपके पास कोई और विवरण/साक्ष्य हैं. जो इस आरोप/दावे का समर्थन करते हों. जो आपने और आपके पार्टी के अन्य नेताओं ने विभिन्न मीडिया/सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर किए थे?

केजरीवाल का आरोप

दिल्ली चुनाव में एग्जिट पोल में बीजेपी की जीत का अनुमान आने के कुछ दिन बाद अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि बीजेपी ने 16 AAP उम्मीदवारों को मंत्री पद और ₹15 करोड़ का प्रस्ताव दिया था. केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि कुछ एजेंसियां दिखा रही हैं कि गाली-गलौच करने वाली पार्टी (बीजेपी) 55 से ज्यादा सीटें जीत रही है. पिछले दो घंटों में हमारे 16 उम्मीदवारों को फोन आए हैं. जिनमें उन्हें कहा गया कि अगर वे AAP छोड़कर बीजेपी में शामिल हो जाते हैं तो उन्हें मंत्री बना दिया जाएगा और ₹15 करोड़ दिए जाएंगे.

ACB टीम ने किया अरविंद केजरीवाल के घर का दौरा

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना के निर्देश पर एसीबी ने इस मामले में केस दर्ज किया है. एसीबी की एक टीम ने केजरीवाल के घर का दौरा किया. लेकिन स्थिति तब तनावपूर्ण हो गई. जब AAP नेताओं ने अधिकारियों को केजरीवाल से मिलने से रोक दिया और आरोप लगाया कि वे बीजेपी के प्रभाव में काम कर रहे हैं.

AAP के लीगल सेल के संजीव नसीर ने कहा कि एसीबी के पास न तो कोई वारंट था और न ही जांच करने का अधिकार था. हमने उन्हें केजरीवाल के घर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी. जब हमने पूछा कि वे यहां क्यों आए हैं तो उन्होंने कहा कि उन्हें केजरीवाल से शिकायत लेने भेजा गया है. लेकिन (AAP राज्यसभा सांसद) संजय सिंह पहले ही उनकी दफ्तर में जाकर शिकायत दर्ज कर चुके हैं. ये सब बीजेपी का राजनीतिक स्टंट है.

Tags:    

Similar News