गाजियाबाद : ACP कार्यालय की छत गिरी, मलबे में दबकर दरोगा की मौत

दिल्ली-NCR में आंधी-तूफान जानलेवा साबित हुआ है। रविवार 25 मई की तड़के तेज बारिश और आंधी तूफान के बीच दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद में यह दर्दनाक हादसा हुआ।;

Update: 2025-05-25 07:13 GMT
गाजियाबाद में दरोगा वीरेंद्र कुमार मिश्रा उस समय ACP दफ्तर में सो रहे थे, जब रात को आंधी तूफान में दफ्तर की छत गिर गई

दिल्ली एनसीआर में बीती रात आया आंधी तूफान जानलेवा साबित हुआ है। उस तूफान ने ऐसा कहर बरपाया कि दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद इलाके में  ACP कार्यालय की छत गिर गई, जिसके मलबे में दबकर एक दरोगा की मौत हो गई।

ये रात दो से तीन बजे के बीच की बात है। उस समय एसीपी ऑफिस के अंदर वीरेंद्र कुमार मिश्रा नाम के एक दारोगा सो रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, छत गिरने से उसका मलबा सोते हुए दरोगा के ऊपर गिर गया और दरोगा की मौत हो गई।

दरोगा वीरेंद्र कुमार मिश्रा घंटों मलबे के नीचे दबे रहे। इसका पता तब चला जब रविवार सुबह पुलिसकर्मी और स्थानीय लोग एसीपी कार्यालय पहुंचे। तब जाकर उन्होंने दरोगा वीरेंद्र कुमार मिश्रा को किसी तरह मलबे से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

जिस एसीपी कार्यालय में सोते वक्त दरोगा की मौत हो गई. वो लोनी के इंद्रपुरी कॉलोनी में स्थित है।

Tags:    

Similar News