दिल्ली-NCR की वायु गुणवत्ता में सुधार, CAQM ने हटाई GRAP-4 की पाबंदियां
Delhi Pollution: हालांकि आयोग ने यह भी स्पष्ट किया कि ग्रेप I, II और II के तहत लागू प्रतिबंध अभी भी जारी रहेंगे।
Delhi Air Quality Update: केंद्रीय वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने बुधवार को दिल्ली-एनसीआर में ग्रेप-4 के तहत लागू की गई पाबंदियां हटा दी हैं। यह फैसला शहर में वायु गुणवत्ता में सुधार के बाद लिया गया। CAQM का कहना है कि दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) कल रात से तेज हवाओं और अनुकूल मौसमीय परिस्थितियों की वजह से काफी बेहतर हुआ है। 24 दिसंबर को यह 271 (Poor श्रेणी) पर रिकॉर्ड किया गया है।
हालांकि आयोग ने यह भी स्पष्ट किया कि ग्रेप I, II और II के तहत लागू प्रतिबंध अभी भी जारी रहेंगे।
CAQM ने आगाह किया कि आने वाले दिनों में शीतकालीन मौसम की परिस्थितियां हमेशा अनुकूल नहीं रह सकतीं। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) और भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान (IITM) की भविष्यवाणियों के अनुसार, अगले कुछ दिनों में हवा की गति धीमी होने की आशंका है, जिससे AQI के स्तर में फिर से वृद्धि हो सकती है।