यूपी में PDA पाठशाला: अब विधायकों के बीच वार-पलटवार
यूपी में स्कूल मर्जर के विरोध में चल रही सपा की पीडीए पाठशाला पर टकराव जारी है। सोमवार को यूपी विधानसभा सत्र में सपा विधायक अतुल प्रधान ने अनोखे अंदाज़ में विरोध किया। वहीं बीजेपी एमएलसी सुभाष यदुवंश ने पीडीए पाठशाला का विरोध करते हुए होर्डिंग लगवा दी।;
यूपी में सरकार के स्कूल मर्जर के विरोध में शुरू हुई समाजवादी पार्टी की पीडीए पाठशाला ( PDA pathsahala) पर टकराव अब विधानसभा तक पहुंच गया है। सोमवार से शुरू हुए यूपी विधानसभा के मॉनसून सत्र में इसका असर देखने को मिला। सपा विधायक ने जहाँ इस मुद्दे को लेकर अनोखे अंदाज़ में विरोध जताया। वहीं, बीजेपी एमएलसी ने विधानसभा के आस-पास PDA पाठशाला पर सवाल उठाते हुए होर्डिंग्स और बैनर लगवा दिए, जिसमें अखिलेश यादव पर निशाना साधा गया है और माफ़ी मांगने के लिए कहा गया है।
कांवड़ लेकर पहुंचे सपा विधायक
यूपी विधानमंडल का सत्र सोमवार को शुरू हुआ। PDA पाठशाला पर चल रहा टकराव अब विधानसभा पहुंच गया। पहले दिन ही बीजेपी और समाजवादी पार्टी के विधायकों ने पीडीए पाठशाला को लेकर अपने-अपने अंदाज़ में निशाना साधा। समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान कंधे पर कांवड़ लेकर विधानसभा की कार्यवाही में शामिल होने पहुंचे। अतुल प्रधान ने इसके ज़रिए स्कूल मर्जर के फ़ैसले का विरोध किया। कांवड़ में दो बोर्ड लगे थे। एक तरफ़ ‘हमें चाहिए पाठशाला’ लिखा था तो वहीं दूसरी तरफ़ ‘नहीं चाहिए मधुशाला’ लिखा हुआ था। कांवड़ में डॉ भीमराव अंबेडकर और डॉ राम मनोहर लोहिया की तस्वीर भी लगी हुई थी। अतुल प्रधान ने कहा कि सरकार ने जिस तरह से स्कूल मर्जर का फैसला लिया है उससे बच्चों का भविष्य चौपट हो रहा है। समाजवादी पार्टी के विधायकों ने सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले प्रदर्शन भी किया और स्कूल मर्जर के फैसले को PDA की हकमारी करार दिया।
बीजेपी एमएलसी की होर्डिंग
वहीं सत्र शुरू होने से पहले आज भी लखनऊ की सड़कों पर PDA पाठशाला को लेकर होर्डिंग्स और बैनर लगे दिखे। बैनर और होर्डिंग्स में PDA पाठशाला की बात करते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा गया था। इसमें लिखा था सपा के पीडीए पाठशाला का काला सच, प्रदेश का कौन अभिभावक अपने बच्चे को यह पढ़ाना चाहता है। ब्लैक बोर्ड में A फॉर अखिलेश, D फॉर डिम्पल लिखा हुआ था। इसके साथ ही अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए यह लिखा हुआ था कि अखिलेश यादव माफ़ी मांगें। इन होर्डिंग्स को लगाने वाले यूपी बीजेपी के महामंत्री और विधान परिषद सदस्य सुभाष यदुवंश का कहना है ‘ PDA पाठशाला में पढ़ाई के नाम पर बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ हो रहा है। नेता और कार्यकर्ता A फॉर अखिलेश पढ़ाने का काम कर रहे हैं। कौन चाहता है कि उनका बच्चा यह पढ़े। इसके लिए अखिलेश यादव को माफ़ी माँगनी चाहिए।’
विधानसभा सत्र के दौरान पीडीए पाठशाला और उसके लिए सपा कार्यकर्ताओं पर हो रहे एफआईआर का मुद्दा उठाकर सपा हंगामा कर सकती है।