बिहार चुनाव से पहले तेजस्वी का जीविका दीदीयों से वादा, सरकार बनने पर स्थाई नौकरी के साथ मिलेगा 30000 रुपये वेतन
बिहार चुनाव से पहले तेजस्वी का जीविका दीदीयों से वादा, सरकार बनने पर स्थाई नौकरी के साथ मिलेगा 30000 रुपये वेतन
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने प्रदेश में जीविका दीदीयों के लिए बड़े सौगात देने का एलान किया है. तेजस्वी यादव ने घोषणा किया कि प्रदेश में महागठबंधन की सरकार बनने पर जितनी भी जीविका दीदीयां यानी कम्यूनिटी मोबलाइजर ( community Moblizer) हैं उनकी नौकरी को स्थाई करे के साथ ही उन्हें सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाएगा और इन जीविका दीदीयों को हर महीने 30000 रुपये वेतन दिया जाएगा.
तेजस्वी का आरोप, जीविका दीदीयों का शोषण
तेजस्वी यादव ने इस चुनावी एलान को एतिहासिक बताते हुए कहा, हम जो घोषणा करने जा रहे हैं, जो कह रहे हैं वो जरूर होगा. उन्होंने कहा, एनडीए सरकार में जीविका दीदीयों का भरपूर शोषण किया गया है, उन्हें इस्तेमाल किया गया और जितना अन्याय उनके साथ बिहार में किया गया उतना कहीं नहीं हुआ होगा. तेजस्वी ने बताया कि बिहार में यात्रा के दौरान जीविका दीदीयों ने हर जगह हमें अपनी मांगी सौंपी और कहा तेजस्वी आयेंगे और जीविका दीदीयों को उम्मीद है कि तेजस्वी सरकार बनेगी तो हम उनका हक दिलाकर रहेंगे.
जीविका दीदीयों को ब्याज मुक्त लोन
तेजस्वी यादव ने जीविका दीदीयों के लिए फेहरिस्तों की झड़ी लगाते हुए ये एलान किया कि, जीविका दीदीयों ने जो भी लोन लिया है उसके ब्याज को माफ किया जाएगा. जीविका समूह की दीदीयों को 2 वर्ष के लिए ब्याज मुक्त लोन भी दिया जाएगा. जीविका समूह की दीदीयों को अन्य कार्य के निष्पादन के लिए 2000 रुपये हर महीने का भत्ता दिया जाएगा साथ ही सरकार उनका 5 लाख रुपये तक का बीमा भी कराएगी. तेजस्वी ने कहा, बिहार में कोई काम जीविका दीदीयों के बगैर संपन्न नहीं हो पाता है.
संविदाकर्मीयों को किया जाएगा स्थाई
तेजस्वी ने संविदाकर्मीयों के लिए भी बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा, जितने भी संविदाकर्मीयों को रखा जाता है उनका भी शोषण किया जाता है सारा काम आउटसोर्स कर कराया जा रहा है. कभी भी उनकी सेवा कंपनियां खत्म कर देती हैं. उनके वेतन से 18 फीसदी जीएसटी काटकर वेतन दिया जाता है. महिलाओं को 2 दिनों की छुट्टी नहीं दी जाती है. जबकि पूरा सरकारी तंत्र इनपर टिका है लेकिन इनके साथ न्याय नहीं किया जाता है. तेजस्वी ने एलान किया कि प्रदेश में कार्यरत सभी संविदाकर्मीयों को स्थाई किया जाएगा. 1.50 से 2 लाख के करीब प्रदेश में संविदाकर्मी हैं. शारीरिक, मानसिक, आर्थिक तनाव से इन्हें मुक्त किया जाएगा. उन्होंने कहा, केवल कमीशनखोरी की वजह से अलग-अलग कंपनियों को ये काम दिया जाता है. सरकार में इनके लिए पद क्रिएट किया जा सकता है. उन्होंने कहा, जितका कंपनियों को सरकार पैसा देती है उसका आधा पैसा इन संविदाकर्मीयों को दिया जाता है.
हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने के अपने वादे को दोहराते हुए तेजस्वी ने कहा, जिन परिवार के लोग सरकारी नौकरी नहीं है 20 दिनों में अधिनियम कानून बनाकर सरकारी नौकरी देने की दिशा में कदम उठायेंगे और 20 महीनों में देंगे. माई बहन मान योजना हर महीने 2500 रुपये, सलाना 30000 रुपये और 5 साल में 1.50 लाख रुपये तेजस्वी सरकार बनने पर दिया जाएगा. बेटी योजना के लिए अलग से प्रोग्राम चलाया जाएगा. तो मां योजना के तहत मकान, अन्न और आमदनी की व्यवस्था कराई जाएगी. उन्होंने कहा, बिहार को आर्थिक न्याय की जरूरत और वो हम दिलायेंगे.
तेजस्वी ने नीतीश कुमार के बिहार महिला रोजगार योजना के तहत दिए जाने वाले 10000 रुपये पर हमला बोलते हुए कहा, हमने जो प्रण लिया, संकल्प को साझा किया, जो घोषणा की सरकार ने हमारे घोषणाओं की नकल की है. उन्होंने कहा, सबको पता माई - बहिन मान योजना के तहत 10000 रुपये दिया जो कि रिश्वत देने का काम किया है. उधार देने का काम किया है जो कि गृह मंत्री अमित शाह ने खुद ने कहा ये सीड मनी है यानी उसकी वसूली करेंगे, अमित शाह बताएं 10000 रुपये में कौन सा व्यवसाय कर सकते हैं वो अमित शाह ही बता सकते हैं?
तेजस्वी ने कहा, चुनाव के लिए नामांकन का दौरा खत्म हो चुका है और प्रचार प्रसार का दौर शुरू हो चुका है. उन्होंने कहा, बिहार के लोग डबल इंजन की सरकार से परेशान हैं भ्रष्टाचार, अपराध बढ़ा है, पढ़ाई दवाई कमाई सिंचाई के मामले में ये सरकार फेल रही है तो लोग बेरोजगारी, महंगाई, गरीबी और पलायन से परेशान हैं.