बिहार नवादा घटना : तेजस्वी यादव और जीतन राम माझी के बीच वार पलटवार
तेजस्वी यादव ने बिहार की एनडीए सरकार और केंद्र सरकार को राज्य की बिगडती कानून व्यवस्था के लिए ज़िम्मेदार ठहराया और ये भी कहा कि जीतन राम मांझी आरएसएस और बीजेपी का कहा हुआ पढ़ देते हैं. वहीँ जीतन राम मांझी ने नवादा की घटना के पीछे राजद का हाथ होने की बात कही है.;
Bihar Navada Incident : बिहार के नवादा जिले में महादलितों के घर जलाने की घटना पर राजनीती तो शुरू हो ही चुकी थी कि अब बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और केंद्र की एनडीए सरकार के केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के बीच सोशल मीडिया पर बहस हो गयी. दोनों ने एक दूसरे पर हमला बोला. दरअसल जिन 21 घरों को जलाया गया है, वो मांझी टोला में आते हैं.
NDA का राज “दलित-पिछड़ा विरोधी राज” है। NDA दलों में बैठे माँझी जी और उनके बेटे जैसे कथित नेता RSS के स्कूल के विद्यार्थी हैं। जो उन्हें BJP/RSS से लिखा हुआ मिलता है, वे बिना अपनी बुद्धि का इस्तेमाल किए बोल देते हैं।
— Office of Tejashwi Yadav (@TejashwiOffice) September 19, 2024
नवादा में दलित बस्ती के 80 घरों को जलाए जाने पर तेजस्वी जी ने… pic.twitter.com/EQClnnlDhV
पहले जानते हैं तेजस्वी यादव ने क्या कहा
विपक्षी दलों के गुंडे हमारे घर,दरवाजों को तोड़ सकतें पर हमारे लोगों का हौसला नहीं तोड़ सकतें।
— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) September 19, 2024
घर जलाने वाले लोगों के संरक्षक लालू पाल(गरेड़ी) जी आप राजनीति के लिए अपनी जाति छुपा सकतें हैं पर हम नहीं।
हम गर्व से कहतें हैं “हम मुसहर हैं”
लालू जी में हिम्मत है तो वह भी कहकर दिखाएं… pic.twitter.com/HSQfgYrYzZ
हमारे देश में विपक्ष की विचित्र लीला है,
— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) September 19, 2024
विपक्ष के लोग पहले दलितों पर अत्याचार करवातें हैं फिर उस घटना को मुद्दा बनाकर सरकार के कार्यशैली पर सवाल उठाते हैं।
नवादा की घटना में जिन लोगों की गिरफ्तारी हुई है उसमें 90 फीसदी लोग एक जाति विशेष के हैं और राजद समर्थक हैं।
राहुल गांधी जी…
इससे पहले सुबह के समय भी जीतन राम मांझी ने 'X' पर पोस्ट करते हुए विपक्ष और राहुल गाँधी पर निशाना साधा था. जीतन राम मांझी ने लिखा ''हमारे देश में विपक्ष की विचित्र लीला है, विपक्ष के लोग पहले दलितों पर अत्याचार करवातें हैं फिर उस घटना को मुद्दा बनाकर सरकार के कार्यशैली पर सवाल उठाते हैं.