बीजेपी ने बिहार चुनावों के लिए 71 उम्मीदवारों के नामों का किया एलान, नंद किशोर यादव का टिकट कटा
पहली सूची में 71 उम्मीदवारों के नामों का एलान किया गया है. 71 उम्मीदवारों में 9 महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है.
बिहार विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दिया है. पहली सूची में 71 उम्मीदवारों के नामों का एलान किया गया है. इस सूची के मुताबिक मौजूदा बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव का टिकट कट गया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री राम कृपाल यादव को दानापुर से टिकट दिया गया है. औराई से राम सूरत राय का भी टिकट कट गया है और हाल ही में पार्टी में वापसी करने वाले अजय निषाद की पत्नी को टिकट दिया गया है. 71 उम्मीदवारों में 9 महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है. बीजेपी बिहार में 101 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है.
7 बार के विधायक रहे नंद किशोर यादव का पटना साहिब से टिकट काटकर अब रत्नेश कुशवाहा को मौका दिया गया है. अपनी प्रतिक्रिया में नंद किशोर यादव ने कहा, "मैं पार्टी के निर्णय के साथ हूं. बीजेपी ने मुझे बहुत कुछ दिया है. मुझे पार्टी से कोई शिकायत नहीं है. नई पीढ़ी का स्वागत अभिनंदन है. पटना साहिब विधानसभा के लोगों ने मुझे लगातार सात बार विजयी बनाया है. उन्होंने भाजपा उम्मीदवार के रूप में जो स्नेह और प्यार मुझे दिया उसे मैं कभी भूल नहीं पाऊंगा. सबका आभार."
डिप्टी सीएम विजय सिन्हा को लखीसराय से टिकट दिया गया है जहां से वे मौजूदा विधायक हैं. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को सिवान से चुनाव लड़ेंगे. तारापुर से उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी चुनाव लड़ेंगे. पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद कटिहार से चुनाव लड़ेंगे.