विधानसभा में कैग रिपोर्ट आते ही खुल जाएगी आप सरकार के भ्रष्टाचार की पोल : विजेंद्र गुप्ता
विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि भाजपा सरकार जैसे ही गठित होगी तो विधानसभा के पहले सत्र में CAG की उन 14 रिपोर्ट्स को पेश किया जायेगा, जिन्हें केजरीवाल की आप सरकार दबाये हुए थी।;
By : Abhishek Rawat
Update: 2025-02-09 12:54 GMT
CAG Reports Of Delhi Government : रोहिणी से नवनिर्वाचित भाजपा विधायक और दिल्ली विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष, विजेंद्र गुप्ता ने दावा किया है कि दिल्ली में बन रही भाजपा सरकार जल्द ही विधानसभा के पहले सत्र में कैग (कंट्रोलर एंड ऑडिटर जनरल) की 14 लंबित रिपोर्ट्स को पेश करेगी। उनका कहना है कि इन रिपोर्ट्स के आने के बाद आम आदमी पार्टी (आप) सरकार का भ्रष्टाचार पूरी तरह से उजागर हो जाएगा।
गुप्ता ने कहा, "पिछले पांच सालों में एक बार भी कैग की कोई रिपोर्ट विधानसभा में पेश नहीं की गई। यह आम आदमी पार्टी का भ्रष्टाचार छिपाने का एक सुनियोजित प्रयास था। अब भाजपा सरकार बनने जा रही है और इन रिपोर्ट्स के सामने आने से आप सरकार की पोल खुल जाएगी।"
जनता से की अपील
विजेंद्र गुप्ता ने दिल्ली की जनता से अपील की कि जब ये रिपोर्ट्स विधानसभा में पेश हों, तो उन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें और समझें। "यह समय है, जब दिल्लीवासियों को जानने का मौका मिलेगा कि पिछले दस वर्षों में आप सरकार ने किस तरह से जनता के विश्वास को धोखा दिया और करोड़ों रुपये के भ्रष्टाचार को अंजाम दिया"।
गुप्ता ने कहा कि विपक्षी विधायकों ने कई बार इन रिपोर्ट्स को विधानसभा में पेश करने की मांग की, लेकिन सरकार ने हमेशा इसे अनदेखा किया। उन्होंने आरोप लगाया कि आप सरकार ने उच्च न्यायालय और राष्ट्रपति से भी इन रिपोर्ट्स को पेश करने के लिए दबाव का सामना किया, लेकिन सरकार ने कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं दी।
जल्द उजागर होगी आप सरकार की काली सच्चाई
"अब आप सरकार का कुशासन खत्म हो गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली की जनता को विश्वास दिलाया है कि भाजपा सरकार विधानसभा के पहले सत्र में इन रिपोर्ट्स को पेश करेगी, और अब आप के भ्रष्टाचार की काली सच्चाई उजागर होने वाली है।"
गुप्ता ने यह भी कहा कि "दिल्लीवासियों के अच्छे दिन अब शुरू हो चुके हैं और बहुत जल्द वे भाजपा सरकार के संकल्प पत्र में किए गए वादों को पूरा होते देखेंगे''।
यह बेहद दुखद है कि विधानसभा में विपक्षी विधायकों को बार-बार इस मुद्दे को उठाना पड़ा और सरकार के ढ़ीले रवैये के कारण उन्हें राष्ट्रपति और उपराज्यपाल से हस्तक्षेप की गुहार लगानी पड़ी।
उन्होंने जनता से एक बार फिर अपील की कि इन रिपोर्ट्स को ध्यान से पढ़ें और समझें, ताकि वे जान सकें कि आप सरकार ने किस तरह से झूठ बोल कर और भ्रष्टाचार कर के दिल्ली की जनता को ठगा है।