सत्येंद्र जैन को सीबीआई से क्लीन चिट, अदालत ने मामला बंद करने की रिपोर्ट स्वीकारी

आम आदमी पार्टी ने अब भाजपा से जवाब माँगा है कि क्या वो सार्वजानिक तौर पर जैन और उनके परिवार से माफ़ी मांगेगी.;

Update: 2025-08-04 13:53 GMT

CBI Filed Closure Report In Case Against Satyendra Jain: दिल्ली की एक अदालत ने सोमवार को आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को एक पुराने मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) द्वारा दी गई क्लीन चिट को स्वीकार कर लिया। यह मामला छह साल पुराना है और दिल्ली के लोक निर्माण विभाग (PWD) में आर्किटेक्ट्स की नियुक्ति से जुड़ा हुआ है।

CBI ने अदालत में समर्पित अपनी क्लोजर रिपोर्ट में कहा कि जांच के दौरान कोई आपराधिक कृत्य या निर्धारित प्रक्रिया का उल्लंघन नहीं पाया गया। विशेष सीबीआई न्यायाधीश दिग विनय सिंह ने यह रिपोर्ट स्वीकार करते हुए कहा कि बाहरी आर्किटेक्ट्स की नियुक्ति की आवश्यकता उचित पाई गई।

हालांकि, यह रिपोर्ट CBI ने पहली बार अप्रैल 2022 में दाखिल की थी, लेकिन दिल्ली सरकार के सतर्कता विभाग (Department of Vigilance) की आपत्तियों के कारण इसे अब तक स्वीकार नहीं किया गया था। सतर्कता विभाग ने CBI पर आरोप लगाया था कि उसने आरोपियों के बयानों पर अत्यधिक भरोसा किया और महत्वपूर्ण दस्तावेजी साक्ष्यों को नजरअंदाज किया।

अंततः अदालत ने सीबीआई के निष्कर्षों को स्वीकार करते हुए मामले को बंद करने की अनुमति दे दी।



भाजपा मांगे माफ़ी

आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश के संयोजक और दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सौरभ भरद्वाज ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि केंद्र सरकार द्वारा झूठे और बेतुके CBI केस अब कोर्ट में औंधे मुंह गिर रहे हैं। ऐसे ही एक झूठे मुकदमे में कई वर्ष जांच करने के बाद भी CBI को कोई भी भ्रष्टाचार नहीं मिला और आज कोर्ट ने केस को बंद कर दिया।

ये मामला तब के मंत्री @SatyendarJain जी पर CBI द्वारा FIR का है जिसमे आरोप था कि PWD विभाग में भर्तियों में भ्रष्टाचार हुआ है ।

जब @ArvindKejriwal जी के मंत्रियों पर झूठे मुकदमे किए जाते हैं तो भाजपा बहुत शोर मचाती है और बदनाम करती है ।

आज भाजपा को सत्येंद्र जैन और उनके परिवार से माफ़ी माँगनी चाहिए ।


Tags:    

Similar News