दिल्ली में वायु प्रदूषण के कारण सुबह की सैर पर जाना किया बंद : सीजेआई चंद्रचूड़
वायु प्रदूषण में वृद्धि का हवाला देते हुए उन्होंने कहा, 'मैंने आज (24 अक्टूबर) से सुबह की सैर बंद कर दी है। मैं आमतौर पर सुबह 4-4:15 बजे के आसपास सैर पर जाता हूं.'';
By : Abhishek Rawat
Update: 2024-10-24 18:39 GMT
Delhi's Air Pollution : देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर कितना गंभीर है, इसे समझने के लिए सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस की ये टिपण्णी ही काफी है. चीफ जस्टिस ऑफ़ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ का कहना है कि प्रदूषण के चलते उन्होंने सुबह की सैर पर जाना बंद कर दिया है. चीफ जस्टिस की इस टिपण्णी से कहीं न कहीं दिल्ली में प्रदूषण के हाल को लेकर गंभीर सवाल भी खड़े हुए हैं और ये सवाल सीधे तौर पर दिल्ली सरकार से हैं कि हर साल होने वाली इस समस्या को दूर करने के लिए ठोस कदम क्यों नहीं उठाये जाते?
डॉक्टर की सलाह पर की मोर्निंग वाक बंद
दरअसल चीफ जस्टिस ने सर्वोच्च न्यायालय में पत्रकारों के साथ अनौपचारिक बातचीत में अपना निजी अनुभव रखते हुए बताया कि उनके डॉक्टर ने उन्हें सुबह बाहर निकलने से बचने की सलाह दी है, क्योंकि सांस संबंधी बीमारियों से बचने के लिए घर के अंदर रहना ही बेहतर है. वायु प्रदूषण के स्तर में वृद्धि का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, "मैंने आज (24 अक्टूबर) से सुबह की सैर पर जाना बंद कर दिया है. मैं आमतौर पर सुबह 4-4.15 बजे के आसपास सैर के लिए जाता हूं."
सुप्रीम कोर्ट कवर करने वाले पत्रकारों के लिए लॉ की डिग्री जरुरी नहीं
देश 50वें मुख्य न्यायाधीश, जो 10 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं, ने सर्वोच्च न्यायालय की कार्यवाही को कवर करने वाले पत्रकारों को मान्यता देने के लिए कानून की डिग्री रखने की अनिवार्य शर्त को भी समाप्त करने की घोषणा की.
उन्होंने कहा कि मान्यता प्राप्त पत्रकारों को अब सुप्रीम कोर्ट परिसर में अपने वाहन पार्क करने की सुविधा मिलेगी.
अभिलेखों और न्यायिक प्रक्रियाओं का डिजिटलिकरण उपयोगी
उन्होंने अभिलेखों और न्यायिक प्रक्रियाओं के डिजिटलीकरण तथा सर्वोच्च न्यायालय के निर्णयों को विभिन्न क्षेत्रीय भाषाओं में अनुवाद करने में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) के उपयोग के बारे में भी बात की. मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि सेवानिवृत्त जिला न्यायालय के न्यायाधीश निर्णयों के एआई-जनरेटेड अनुवादों में सुधार के साथ अपनी सेवाएं दे रहे हैं. मुख्य न्यायाधीश चंद्रचूड़ ने कहा कि अभिलेखों के डिजिटलीकरण से न्यायाधीशों को अपने आईपैड पर और यहां तक कि हवाई यात्रा के दौरान भी केस फाइलें पढ़ने में मदद मिली है.
सेवानिवृत्ति के बाद की योजनाओं के बारे में पूछे जाने पर प्रधान न्यायाधीश ने कहा कि पहले कुछ दिन वह आराम करेंगे.
(शीर्षक को छोड़कर, इस कहानी को फेडरल स्टाफ द्वारा संपादित नहीं किया गया है और एक सिंडिकेटेड फीड से स्वतः प्रकाशित किया गया है।)