उत्तर प्रदेश में भाजपा के संगठन को लेकर दिल्ली में सीएम योगी ने पीएम मोदी से की मुलाकात

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को गौतमबुद्ध नगर में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए आये थे, जिसके बाद वो दिल्ली आये और अब उन्होंने;

Update: 2025-03-09 12:26 GMT

CM Yogi Meets PM Modi : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। भाजपा सूत्रों के मुताबिक, दोनों नेताओं के बीच करीब एक घंटे तक बैठक चली, जिसमें यूपी में मंत्रिमंडल विस्तार और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर चर्चा हुई।


इन दो अहम मुद्दों पर हुई बातचीत

यूपी में भाजपा अध्यक्ष की नियुक्ति:
यूपी में भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर अब तक तस्वीर साफ नहीं हुई है। केंद्रीय नेतृत्व आगामी पंचायत चुनाव (2026) और विधानसभा चुनाव (2027) को ध्यान में रखते हुए जातीय समीकरणों के आधार पर प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त करना चाहता है। शीर्ष नेतृत्व ऐसा व्यक्ति चाहता है, जो योगी सरकार के साथ बेहतर तालमेल बिठा सके।


मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा:
2027 के चुनाव से पहले योगी सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार होना है। फिलहाल, मंत्रिमंडल में 6 पद खाली हैं। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी सहित कुछ अन्य विधायकों को इसमें शामिल किए जाने की संभावना है। सूत्रों के मुताबिक, इसी विषय पर पीएम मोदी और सीएम योगी के बीच विस्तार से चर्चा हुई।


प्रदेश में जिलाध्यक्षों की सूची पर भी विचार

शनिवार शाम को मुख्यमंत्री योगी ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की थी, जहां उन्होंने महाकुंभ पर आधारित एक पुस्तक भेंट की। यूपी में भाजपा के 98 संगठनात्मक जिलाध्यक्षों की सूची अब तक फाइनल नहीं हुई है। हालांकि, अधिकांश जिलों के अध्यक्षों के नाम तय हो चुके थे, लेकिन शीर्ष नेतृत्व ने 30% पद महिलाओं और दलितों को देने की सिफारिश की, जिससे सूची जारी होने में देरी हुई।


महाकुंभ आयोजन पर भी हुई चर्चा

बैठक के दौरान महाकुंभ 2025 के सफल आयोजन पर भी बातचीत हुई। इससे पहले, 5 फरवरी को पीएम मोदी प्रयागराज पहुंचे थे, जहां उन्होंने त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई और सूर्य को जल अर्पित कर मंत्रोच्चार किया। उस दौरान भी सीएम योगी और पीएम मोदी की मुलाकात हुई थी। महाकुंभ संपन्न होने के बाद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर योगी सरकार की सराहना की थी। 


Tags:    

Similar News